देहरादून (ब्यूरो) गत वर्षों की तर्ज पर इस बार भी पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। टूरिस्ट की आमद में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसका असर अब ट्रैफिक पर पड़ता दिख रहा है। जाहिर है कि पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सिटी के सबसे ज्यादा बिजी रहने वाले चौक-चौराहों पर फोकस किया जा रहा है कि ट्रैफिक में कोई बाधा न हो, पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो। अभी से पुलिस ने अपनी अलर्टनेस भी बढ़ा दी है। इसके लिए सबसे ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर फोकस किया जा रहा है। फ्राइडे को पुलिस ने एक नहीं, तीन इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ाई और ट्रैफिक में बाधा डालने वाले करीब 31 वाहनों के चालान किए।

मनमानी से ट्रैफिक में बाधा
पुलिस का कहना है कि विक्रम, ई-रिक्शा, बस, ऑटो व टाटा मैजिक जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट संचालकों की मनमानी के कारण शहर में ट्रैफिक का प्रेशर बढ़ रहा है। जिससे न केवल यात्रियों को बल्कि आम लोगों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

इस कारण ट्रैफिक बाधित
-तिराहों व चौराहों पर वाहन खड़ा करना।
-सवारियों के लिए कहीं भी वाहन खड़ा कर देना।
-सवारियों को उतारने व बैठाने के लिए स्टॉपेज का यूज नहीं
-सड़कों पर कट देखते ही वाहन मोड़ देना।
-प्रॉपर ट्रैफिक नियमों का पालन न करना।
-व्यस्ततम इलाकों में वाहन पार्क कर देना।
-लेफ्ट व राइट टर्न के लिए इंडीकेटर न देना।
-ओवर स्पीड से वाहन चलाना।

कई जगह ताबड़तोड़ एक्शन
फ्राइडे को एसएसपी दून के निर्देश पर पुलिस की टीम ने एक साथ कई स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। ये वे इलाके शािमल रहे। जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक में बाधा होने के कारण जाम जैसे हालात बन रहे थे। इन टीम में सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस, हॉक मोबाइल व सिविल पुलिस शामिल रही। वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बताया गया है कि भविष्य में ये अभियान जारी रहेगा।

dehradun@inext.co.in