देहरादून,

32 वां सड़क सुरक्षा माह के दौरान वेडनसडे को दून के एसएसपी डॉ। योगेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में दून शहर के सीनियर सिटीजन्स और प्रबूद्ध नागरिकों के बीच सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत एसएसपी डॉ। रावत द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी सड़क सुरक्षा शपथ उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ली गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजपाल सिंह रावत और राजीव रावत द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सबसे पहले ट्रैफिक नियमों और साईनेजों की सामान्य जानकारियां प्रदान दी गई। इसके बाद ट्रैफिक आई के बारे में बताया गया। एसएसपी ने अपने सम्बोधन में वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षा की गई कि ट्रैफिक के प्रति व्यवहार को दैनिक क्रिया कलापों में शामिल करना होगा। साथ ही ट्रैफिक की जिम्मेदारियों को समझने की भी अपील की गई। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था सम्बन्धी अपने सुझावों को बताया गया। जिस पर एसपी ट्रैफिक को कार्रवाई करने को कहा गया है। सेमिनार में पुलिस अधिकारियों के अलावा डॉ। महेश भंडारी, डॉ। मुकुल शर्मा, सुशील कुमार त्यागी, कन्हैया लाल पोखरियाल, विनोद गोयल, विवेक अग्रवाल समेत कई प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।