देहरादून (ब्यूरो)। पीएम की रैली में शामिल होने के लिए परेड ग्राउंड के चारों ओर पुलिस ने जीरो जोन घोषित किया था। दर्शन लाल चौक, बुद्धा चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, एस्लेहॉल, सचिवालय चौक से किसी भी वाहन को एंट्री नहीं दी जा रही थी। जिस कारण लोग वहीं से पैदल परेड ग्राउंड की ओर जा रहे थे। जबकि, रैली समाप्त होने के बाद पार्किंग स्थल पहुंचने में भी लोगों को पसीने बहाने पड़े।

बच्चों के उत्साह में नहीं रही कमी
रैली के लिए बच्चों में उत्साह दिखा। बच्चों के हाथ में पोस्टर बैनर नजर आए। यहां तक कि कुछ इलाकों में बच्चे मोदी के समर्थन में नारेबाजी भी करते दिखे। इसके अलावा बीजेपी कार्यकताओं ने पार्टी के बैनर, पोस्टर लपेट कर खुद को कलरफुल बना डाला था।

युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्त्ता अरेस्ट
पीएम नरेन्द्र मोदी के जनसभा स्थल परेड ग्राउंड पहंुचने से पहले ही पुलिस ने एनएसयूआई, युवा कांग्रेस व महानगर कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं को काले झंडों के साथ एस्लेहाल चौक पर अरेस्ट कर लिया। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं की पुलिस के साथ झड़पें भी हुई। करीब आठ दर्जन से अधिक कार्यकर्त्ताओं को पुलिस वाहन में डालकर रिजर्व पुलिस लाइन रेसकोर्स लेकर गई और पीएम की रैली समाप्त होने के बाद निजी मुचलके पर रिहा किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि जिस प्रकार से नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार और सस्ती शिक्षा के सपने दिखाए, उससे आज छात्र व युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

यूकेडी कार्यकर्ताओं को भी रोका
पीएम की जनसभा स्थल की ओर कूच कर रहे करीब दो दर्जन यूकेडी कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने एसएसपी ऑफिस के सामने स्थित तिराहा पर रोका। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं के हाथों में काले झंडे भी दिखे। यूकेडी कार्यकर्ताओं की मांग गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने और सख्त भू-कानून बनाने की मांग थी।