देहरादून (ब्यूरो) । ऐसा नहीं है कि राजधानी दून में ट्रैफिक कोई नई समस्या हो। हर रोज ऐसी दिक्कतों से ट्रैफिक व सिटी पुलिस के साथ सीपीयू जूझती रहती है। ऊपर से आजकल राजधानी के तमाम इलाकों में स्मार्ट सिटी के काम चल रहे हैं। जिस वजह से बेहतर ट्रैफिक संचालन में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। अब जब, फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है तो पुलिस के सामने ट्रैफिक संचालन को लेकर चुनौतियां बढ़ गई हैं। पुलिस का कहना है कि मार्केट के लिए आने वाले दूनाइट्स ट्रैफिक मैनेजमेंट में पूरा सपोर्ट करेंगे। जिससे दूनवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। डीआईजी व एसएसपी जन्मेजय खंडूडी का कहना है कि फेस्टिव सीजन में ट्रैफिक मैनेजमेंट में जरूरत पड़ी तो ड्यूटीज को बढ़ाते हुए पीएससी तक की तैनाती की जाएगी। लेकिन, मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर में ही ट्रैफिक का संचालन किया जाना है। स्मार्ट सिटी के कार्यों की डेडलाइन दिसंबर तक है। एसपी ट्रैफिक एसके सिंह कहते हैं कि स्मार्ट सिटी से सहयोग की अपील करते हुए नए कार्य शुरू न किए जाने का आग्रह किया जाएगा।

ये चार चौराहे हैैं चैलेंज
1 धर्मपुर चौक
कनेक्टिंग एरिया -रिस्पना पुल, ईसी रोड व स्टेशन रोड।
चैलेंज -कई सड़कों को जोड़ने वाला धर्मपुर सबसे व्यस्ततम चौराहों में शामिल है। यहां पुलिस बूथ तक नहीं है। जबकि इसके पास में उनियाल बेकरी छोटा चौक तक इस चौराहे का असर दिखता है। पास में ही सब्जी मंडी की वजह से भी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगता है।

2 दर्शनलाल चौक
कनेक्टिंग एरिया- परेड ग्राउंड, घंटाघर, तहसील चौक व राजपुर रोड।
चैलेंज -घंटाघर, चकराता रोड, राजपुर रोड, तहसील चौक को जोड़ने वाला ये चौक हर सीजन में पैक रहता है। हालांकि, यहां पर हाईटेक कैमरों से भी ट्रैफिक की निगरानी जारी है। पास में पलटन बाजार की एंट्री भी इसी चौक से है। यह चौक भी पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ है।

3 तहसील चौक
कनेक्टिंग एरिया- पलटन बाजार, दून हॉस्पिटल रोड, घंटाघर रोड व प्रिंस चौक।
चैलेंज- इनामुला बिल्डिंग के पास सबसे ज्यादा पैक रहने वाला चौराहा हमेशा से पुलिस के लिए चैंलेजिंग रहा है। यहां पर लाखों की लागत से फुट ओवर ब्रिज तैयार किया था जिस पर ताला लटका हुआ है। इसी चौक में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आवाजाही रहती है और पलटन बाजार का यही मेन एंट्री प्वाइंट है।

4 प्रिंस चौक
कनेक्टिंग एरिया- स्टेशन रोड, बाईपास रोड, गांधी रोड व त्यागी रोड।
चैलेंज---प्रिंस चौक हार्ट ऑफ द सिटी है। हाईवेज के व्हीकल इसी चौक से गुजरते हैैं। चारों दिशाओं में इसी चौक से वाहनों की आवाजाही रहती है। माना जा रहा है कि यहां पर हाईटेक कैमरों की निगरानी के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती होगी।

ये है पुलिस का एक्शन प्लान
- टूरिस्ट का फ्लो बढ़ने पर ट्रैफिक बाईपास डायवर्ट किया जाएगा।
- सहारनपुर रोड से आने वाले व्हीकल्स जीएमएस रोड पर डायवर्ट होंगे।
- हरिद्वार व हरिद्वार बाईपास से आने वाले वाहनों को रिंग रोड का रूट दिया जाएगा।
- सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) व लोकल पुलिस पर पूरा दारोमदार।
- ज्यादा जरूरत पड़ी तो पीएसी को भी सड़क पर तैनात किया जाएगा।
- हाईटेक कैमरों से चौराहों की निगरानी।

पब्लिक से अपील
- फोर व्हीलर की जगह टू व्हीलर का यूज ज्यादा करें।
- नो पार्किंग में भूलकर भी व्हीकल खड़ा न करें।
- भीड़भाड़ वाले एरिया से बचें।
- पीक ऑवर्स में बाजारों की ओर बेवजह रुख न करें।
- बाईपास रोड का ज्यादा इस्तेमाल करें।

सड़क पर व्हीकल तो उठा लेगी क्रेन
एसपी ट्रैफिक स्वप्न कुमार सिंह ने बताया कि फेस्टिव सीजन में ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए नो पार्किंग में खड़े व्हीकल किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्हें उठाने के लिए क्रेन की व्यवस्था एरियावाइज की गई है। नो पार्किंग में व्हीकल होगा तो क्रेन के जरिये टो कर लिया जाएगा।

डीएससीएल भी करेगा हेल्प
फेस्टिव में भीड़-भाड़ को देखते हुए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भी पुलिस को सहयोग देने का भरोसा दिया है। कहा है कि पलटन बाजार का काम त्योहार से पहले पूरा हो जाएगा। स्मार्ट सिटी की पीआरओ प्रेरणा ध्यानी के अनुसार व्यापारियों व आम लोगों को दिक्कत न हो, इसे देखते हुए रात 9 बजे बाद बड़े निर्माण कार्य किए जाएंगे। ।

ये बॉटल नेक भी चुनौती
विधानसभा से आगे जोगीवाला पुलिस चौक के पास स्थित बॉटल नेक भी अभी से परेशानी करने लगा है। हालांकि, पुलिस ने हरिद्वार रोड से आने वाले टू-व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों के लिए टू-लेन व्यवस्था शुरू की है। लेकिन, ट्रैफिक दबाव के चलते यहां भी वाहन चालकों को वेट करना पड़ रहा है। ऐसे ही आढ़त बाजार का भी हाल है। खरीदारों की भीड़ ट्रैफिक जाम दिख रहा है।