- कोरोना क‌र्फ्यू का वॉयलेशन करने वालों पर पुलिस सख्त

- बेवजह सड़कों पर गाड़ी निकालने वालों के खिलाफ जमकर एक्शन

देहरादून,

कोरोना क‌र्फ्यू का वॉयलेशन करने वालों पर पुलिए ने अब सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। एसएसपी डॉ। योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर पुलिस टीमें अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। शनिवार को पुलिस ने एक तरफ जमकर चालान काटे तो दूसरी तरफ 182 वाहनों को सीज किया। जिसमें 84 फोर-व्हीलर और 98 टू-व्हीलर शामिल हैं। बिना मास्क के 156 और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों के 1127 चालान किए गए।

सीपीयू को नया टास्क

दून पुलिस ने अब मेन रोड से लेकर गली-मोहल्लों में नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान और सीजर की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार को मेन रोड पर भी कार्रवाई की, इसके साथ ही मोबाइल टीमें बनाकर गलियों में भी छापेमारी की। मेन रोड पर जहां बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों से ठोस कारण पूछा जा रहा है। वहीं ऐसे लोगों से डॉक्यूमेंट भी दिखाने को कहा जा रहा है। इसके लिए घंटाघर से लेकर जोगीवाला तक चेकपोस्ट बनाए गए हैं। यहां पर एसपी सिटी से लेकर सीओ स्तर के अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। बिना कारण बाहर निकलने वालों के चालान या फिर गाड़ी को सीज की जा रही है। इधर सीपीयू को एसएसपी ने नया टास्क देते हुए मेन रोड को जोड़ने वाली सड़कों पर बेवजह घूमने वालों से निपटने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को कार्रवाई

कुल वाहन सीज- 182

फोर-व्हीलर- 84

टू-व्हीलर- 98

कोर्ट चालान- 25

चालान- 1283

बिना मास्क- 156

सोशल डिस्टेंस- 1127