देहरादून : देहरादून से दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार यानी आज से देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी और देहरादून-दिल्ली-मसूरी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। दून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते देहरादून से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों को रद कर दिया था। अब धीरे-धीरे ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी मिल रही है। सोमवार को शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी और यहां से शाम पांच बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। वहीं, मसूरी एक्सप्रेस सोमवार को दिल्ली से देहरादून के लिए चलेगी और मंगलवार को देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होगी। दोनों ट्रेनों के चलने से दिल्ली व देहरादून के बीच आवाजाही करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।