DEHRADUN: रोडवेज की बसों में फ्री सफर का लाभ केवल 10 हजार बहनें ही ले पाई। इस बार यह सफर पिछले साल की तुलना में 62 फीसदी से भी कम है, जबकि बीते सालों में यह संख्या 27 हजार से भी अधिक रहती थी।

500 बसें की गई थी रिजर्व

रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों में सरकार की ओर से फ्री सेवा दी जा रही थी। इस दौरान करीब 10 हजार महिलाओं ने फ्री सफर कराया गया। परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार कि रक्षाबंधन को देखते हुए सामान्य दिनों में 250 बसों के अलावा 500 एक्स्ट्रा बसें रिजर्व की गई थीं। ड्राइवर और कंडक्टर को भी हर समय मुस्तैद रहने के लिए कहा गया था।

कोरोना से बचाव को लेकर परहेज

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बहनों ने यात्रा से परहेज किया था। रक्षाबंधन में ज्यादातर बसें खाली ही गईं थी। इसके अतिरिक्त बसों को सड़कों पर उतारने की जरूरत पड़ी ही नहीं।

रक्षाबंधन के अवसर पर उम्मीद थी कि बहनें यात्रा के लिए ट्रैवल करेंगी। लेकिन उम्मीद से भी कम बहनों ने रोडवेज की बसों में सफर किया। यह कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हो सकता है।

- दीपक जैन, जीएम संचालन एंव तकनीकी, रोडवेज उत्तराखंड