देहरादून। आईएसबीटी में बने पब्लिक टॉयलेट को देखकर परिवहन मंत्री दंग रह गए। वॉशरूम गंदे मिले, उन्होंने कहा कि आईएसबीटी में पहुंचने वाले पैंसेजर इन गंदे टॉयलेट-वॉशरूम का इस्तेमाल कैसे करेंगे। कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। यही नहीं रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर जमीन पर सोते मिले तो उन्होंने इस पर भी नाराजगी जताई और उनके लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पैंसेजर कम होने पर उठाए सवाल
रोडवेज की सामान्य बसें तो अपने गंतव्य को फुल होकर जा रही हैैं, लेकिन हाईटेक और वॉल्वो बसों में कम पैसेंजर देख मंत्री ने सवाल खड़े किए। कहा कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग की फैसिलिटी देने के बावजूद भी बसें फुल होकर क्यों नहीं जा रहीं। रोडवेज कर्मचारियों ने मंत्री से प्राइवेट बसों की डग्गामारी की भी कंप्लेन की। परिवहन मंत्री ने कहा कि आरटीओ व रोडवेज के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता कर हल निकाला जाएगा।

रोडवेज को घाटे से उबारने पर बल
परिवहन मंत्री चन्दन राम दास ने बताया कि बीते कुछ सालों से रोडवेज को लगातार लॉस हो रहा है। रोडवेज को इस लॉस से उबारने के लिए चार धाम यात्रा के दौरान बसों की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। जिससे यात्रा में आए पैसेंजर को बसों की सुविधा दुरुस्त मिल सके।

ड्राइवर-कंडक्टर को समय से आने की हिदायत
परिवहन मंत्री ने ड्राइवर और कंडक्टर को समय से आईएसबीटी में पहुंचने की हिदायत दी। जिससे कि वह समय बसों के गियर के साथ टायर टेस्ट कर सकें और इसके बाद ही बस का संचालन हो। पैसेंजर्स को समय पर बस में बिठाया जाए और समय से संचालन हो।

सीएनजी और इलेक्टि्रक बस को प्रायोरिटी
परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज की कमाई बढ़ाने के लिए सीएनजी बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। जल्द ही रोडवेज के बेड़े में सीएनजी बस शामिल हो जाएंगी। इससे रोडवेज की आमदनी में इजाफा होगा। परिवहन मंत्री के अनुसार विभाग की ओर से इलेक्टि्रक बसों को शामिल किए जाने की योजना बनाई जाएगी।

ये सामान्य इंस्पेक्शन था। यहां हम अपने लोगों के हाल देखने पहुंचे थे। आईएसबीटी में बसों की स्थिति व यात्रियों के लिए व्यवस्था भी जांचने के लिए पहुंचे। यहां रोडवेज के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के लिए समय दिया है। नहीं सुधरने पर एक्शन लिया जाएगा।
चन्दन राम दास, परिवहन मंत्री