- निगम के स्थापना के बाद एक दिन का उत्पादन पहुंचा पहली बार 25.434 एमयू

देहरादून, ब्यूरो: यूजेवीएन लिमिटेड के एमडी संदीप सिंघल ने बताया कि यूजेवीएन लिमिटेड की जल विद्युत परियोजनाओं ने 19 सितंबर को 25.434 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है, जो निगम की स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। इससे पूर्व निगम 25.152 मिलियन यूनिट बिजली 31 अगस्त 2022 को उत्पादित की गई थी।
सिंघल ने बताया कि 19 सितंबर 2022 तक के निगम के कुल विद्युत उत्पादन की गणना की जाए, तो निगम की परियोजनाओं ने 425.125 एमयू यूनिट के लक्ष्य के सापेक्ष 448.528 एमयू विद्युत उत्पादन कर लिया गया है। जो कि इस माह के अभी तक के लक्ष्य से 23.40 एमयू अधिक है।

19 सितंबर को बिजली उत्पादन पर एक नजर
परियोजना लक्ष्य उत्पादन
ढकरानी 12.033 13.208
कुल्हाल 10.767 12.407
मनेरी भाली-2 117.167 122.768
व्यासी 22.167 43.016
मोहम्मदपुर 3.167 3.289


निगम की विद्युत गृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव एवं कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्य से ही यह रिकार्ड विद्युत उत्पादन संभव हो पाया है। भविष्य में इससे भी बड़ा रिकार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।
संदीप सिंघल, एमडी, यूजेवीएन लिमिटेड, उत्तराखंड