- वेडनसडे को एजुकेशन मिनिस्टर अरविंद पांडे ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट किया डिक्लेयर

- इंटर में 80.26 व हाईस्कूल में 76.91 परसेंट रिजल्ट, जसपुर की ब्यूटी वत्सल इंटर, टिहरी के गौरव बने हाईस्कूल टॉपर

DEHRADUN: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट वेडनसडे को डिक्लेयर हो गया। इंटर में 80.26 व हाईस्कूल में 76.91 परसेंट रिजल्ट रहा। टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 परसेंट मा‌र्क्स के साथ हाईस्कूल, जबकि जसपुर ऊधमसिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 परसेंट मा‌र्क्स के साथ उत्तराखंड में टॉप किया है।

शिक्षा मंत्री ने डिक्लेयर किया रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट एजुकेशन मिनिस्टर अरविंद पांडे ने डिक्लेयर किया। उन्होंने बताया कि इस बार 10वीं में 1,47,155 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था, इनमें से 1,13,191 पास हुए। 2019 की तुलना में इस बार 10वीं का रिजल्ट 0.48 परसेंट सुधरा है। 12वीं में 1,19,164 स्टूडेंट्स में से 95,645 स्टूडेंट्स पास हुए। इंटर का रिजल्ट 2019 की 0.13 परसेंट अधिक रहा है।

बेटियां रहीं अव्वल

ओवरऑल रिजल्ट में बेटियां अव्वल रहीं। 12वीं में ग‌र्ल्स का पासिंग परसेंटेज 83.63, जबकि ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 76.68 रहा। 10वीं में भी 82.65 ग‌र्ल्स और 71.39 परसेंट ब्वॉयज पास हुए। मेरिट में भी ग‌र्ल्स का दबदबा कायम है। 12वीं की टॉपर जसपुर की ब्यूटी वत्सल रहीं, 10वीं में भी काशीपुर की जिज्ञासा दूसरे नंबर पर आईं हैं। वर्ष 2011 से लेकर 2020 तक बेटियों ने हमेशा अपना शानदार प्रदर्शन दिया है।

10वीं में चंपावत, 12वीं में बागेश्वर टॉप

10वीं के रिजल्ट में चंपावत जिला टॉप पर है। चंपावत का पासिंग परसेंटेज 84.93 रहा। दूसरे नंबर पर 84.23 परसेंट के साथ बागेश्वर रहा, जबकि 83.02 पास परसेंट के साथ रुद्रप्रयाग तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में देहरादून जिला 76.84 पासिंग परसेंटेज के साथ 9वें नंबर पर रहा है। वहीं 12वीं में 90 पासिंग परसेंटेज के साथ बागेश्वर टॉप पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 89.55 के साथ रुद्रप्रयाग रहा। इस लिस्ट में देहरादून सबसे निचले पायदान पर है। देहरादून का पासिंग परसेंटेज 72.12 रहा है।

मेरिट में यूएसनगर का दबदबा

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजों में मेरिट लिस्ट में ऊधमसिंह नगर का दबदबा रहा है। 10वीं में 53 और 12वीं में 38 स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में ऊधमसिंह नगर के हैं। 10वीं की मेरिट लिस्ट में ऊधमसिंह नगर के 53 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। टिहरी के 32 और देहरादून के 21 स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में हैं। 12वीं की मेरिट लिस्ट में ऊधमसिंह नगर के 38, हरिद्वार के 16 और देहरादून के 12 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

5 सालों से सुधर रहा रिजल्ट

2019 की तुलना में भले ही रिजल्ट में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन पिछले 5 सालों में बोर्ड के रिजल्ट में तेजी से सुधार आया है। 10वीं का रिजल्ट 2016 से 2020 तक 3.44 परसेंट व इंटर का 1.85 परसेंट बढ़ा है। वर्ष 2016 में 10वीं का रिजल्ट 73.47 था, जो कि 2020 में 76.91 हो गया है। इसी तरह 12वीं का 2016 में 78.41 रिजल्ट था, जो कि 2020 में 80.26 परसेंट पहुंच गया है।

दून ने किया निराश

राजधानी देहरादून का ओवरऑल रिजल्ट 2019 की तुलना में निराशाजनक रहा है। 2019 की तुलना में इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 0.64 गिरा है, जबकि इंटर में 6.79 परसेंट कम हुआ है। 2019 में हाईस्कूल का पासिंग परसेंटेज 77.48 था, जबकि 2020 में 76.84 रहा, इंटर में 2019 का रिजल्ट 78.91, जबकि 2020 में 72.12 रहा है। देहरादून के लिहाज से मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स ने राहत जरूर दी है। हाईस्कूल की मेरिट में टॉप 25 में 21 दून के हैं, जबकि इंटर में भी 12 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है।

रिजल्ट एक नजर-

- 2019 की तुलना में 10वीं का रिजल्ट 0.48 परसेंट सुधरा

- 12वीं का रिजल्ट 2019 की तुलना में 0.13 परसेंट अधिक

- 10वीं के रिजल्ट में चंपावत जिला टॉप

- 12वीं में बागेश्वर ने सबको पछाड़ा

- उत्तराखंड बोर्ड के नतीजों में मेरिट लिस्ट में ऊधमसिंह नगर का दबदबा

- 10वीं में 53 और 12वीं में 38 स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में ऊधमसिंह नगर के

- टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 परसेंट मा‌र्क्स के साथ हाईस्कूल में किया टॉप

- जसपुर ऊधमसिंह नगर की ब्यूटी वत्सल 96.60 परसेंट मा‌र्क्स के साथ 12वीं टॉपर

- राजधानी देहरादून का ओवरऑल रिजल्ट 2019 की तुलना में निराशाजनक

- हाईस्कूल की मेरिट में टॉप 25 में 21 दून के, इंटर में 12 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई

- 12वीं के रिजल्ट में देहरादून के राहुल यादव प्रदेश में तीसरे और देहरादून में पहले पायदान पर