- बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में दून पहुंचे टूरिस्ट्स

- लगातार छुट्टियों के चलते सड़कों पर बढ़ी वाहनों की संख्या

DEHRADUN: लंबे समय बाद एक साथ छुट्टियां पड़ने से मसूरी से लेकर देहरादून तक के बाजार और सड़कें पैक नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं होटलों की बुकिंग भी फुल है। बाजार में रौनक देखकर पर्यटक व्यवसाइयों के चेहरे खिल उठे हैं।

पर्यटन व्यवसाइयों की चांदी

महीने के दूसरे शनिवार, रविवार, दशहरा और मुहर्रम की लगातार छुट्टियों के कारण लोग पर्यटन स्थलों का रुख करने लगे हैं। यही वजह रही कि बीते शुक्रवार से ही पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है। रविवार शाम तक मसूरी में सभी होटलों में औसतन 70 से 90 प्रतिशत तक कमरे बुक हो चुके थे, वहीं सोमवार तक देहरादून में भी पर्यटकों की अच्छी आमद जारी रही, जिसके चलते यहां के होटलों में भी कमरों की बंपर बुकिंग हो रही है। आलम यह है कि दून के बड़े से लेकर छोटे होटल तक फुल हैं। दून के होटल व्यवसाइयों का कहना है कि मसूरी में होटल न मिलने के कारण दून में इसका असर देखने को मिल रहा है। लोग दून के होटलों में रुककर मसूरी का रुख कर रहे हैं। कुल मिलाकर दीपावली के सीजन में लगातार छुट्टियों के चलते होटल व्यवसाइयों की भी चांदी हो रही है।