- 1 लाख 38 हजार डोज मिली स्टेट को

- वैक्सीन न होने से दो दिन नहीं हुआ वैक्सीनेशन

- आज से मनाया जाएगा वैक्सीन उत्सव

देहरादून

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन आज से फिर शुरू हो पाएगा। वैक्सीन की शॉर्टेज के चलते दो दिन वैक्सीनेशन नहीं हो पाया। संडे को स्टेट के लिए सेंटर से 1 लाख 38 हजार वैक्सीन की डोज मिली हैं। इनमें से 38 हजार डोज दूनाइट्स को लगाई जाएंगी। आज से दून सहित स्टेट में वैक्सीन उत्सव मनाया जाएगा। दून में वैक्सीन का यह कोटा तीन दिन के लिए है।

दो दिन नहीं हो पाया वैक्सीनेशन

सैटरडे को दून में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई थी। ऐसे में सैटरडे और संडे को वैक्सीन सेंटर्स बंद रहे। ज्यादातर हॉस्पिटल्स में वैक्सीनेशन नहीं हो पाया। दून हॉस्पिटल में तो वैक्सीन लगवाने आए दूनाइट्स ने हंगामा भी किया था। आज से वैक्सीनेशन प्रॉपर हो पाएगा।

दून को 38 हजार डोज

केन्द्र से मिली वैक्सीन की कुल 1 लाख 38 हजार डोज सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज दून को मिली हैं। दून को 38 हजार डोज दी गई हैं। वहीं चंपावत और पिथौरागढ़ में वैक्सीन अवेलेबल होने के चलते दोनों जिलों को वैक्सीन नहीं दी गई।

किस जिले को कितनी डोज

देहरादून - 38,000

चमोली - 15,200

अल्मोड़ा = 12,500

बागेश्वर - 4,900

हरिद्वार - 13,600

नैनीताल- 12,800

पौड़ी गढ़वाल- 13,500

रुद्रप्रयाग - 3,500

टिहरी गढ़वाल - 11,500

उधमसिंहनगर - 3,500

उत्तरकाशी - 9,000

83 सरकारी, 30 प्राइवेट हॉॅस्पिटल में वैक्सीनेशन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि कोविड वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है। जिले के सभी कोल्ड चेन पॉइंट और वैक्सीन सेंटर्स पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। जिले में 83 सरकारी और 30 प्राइवेट कोविड टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

ग्रामीण एरिया में यहां वैक्सीनेशन

मालदेवता, कृषाली, ननूरखेड़ा, नेहरूग्राम पीएचसी, अजपुर कला, कारगी, पीएचसी थानो, सीएचसी डोईवाला, पीएचसी छिद्रवाला, पीएचसी बनियावाला, पीएचसी दुधली, सहसपुरी सीएचसी, पीएचसी सेलाकुई, राजावाला पीएचसी, नयागांव पीएचसी, सीएचसी विकासनगर, पीएचसी सभावाला, पीएचसी कालसी, पीएचसी साहिया, चकराता सीएचसी, पीएचसी त्यूणी।

सिटी में यहां होगा वैक्सीनेशन

दून हॉस्पिटल, गांधी शताब्दी हॉस्पिटल, न्यू फॉरेस्ट हॉस्पिटल, ओएनजीसी हॉस्पिटल, कैंट हॉस्पिटल गढ़ी कैंट, एमएच देहरादून, कम्बाइंड हॉस्पिटल प्रेमनगर, एम्स हॉस्पिटल, बद्रीपुर एससी, नवादा, भगत सिंह कॉलोनी एससी, विधानसभा डिस्पे्रसरी, पुलिस लाइन बूथ, नगर निगम बूथ, क्लेमेंट टाउन हॉस्पिटल, आईटीबीपी, सीमाद्वार।

12 से 14 अप्रैल तक वैक्सीन उत्सव

- सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन

- सुबह 9 से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन को प्रायोरिटी

- सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। लाभार्थी अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन जरूर कराएं। वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

:-डॉ। अनूप कुमार डिमरी, सीएमओ, देहरादून