सीएम का ऐलान

-राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को निशुल्क वैक्सीन लगेगी

-मई सेकेंड वीक से होगी शुरुआत,

-प्राइवेट हॉस्पिटलों को पैसा देगी सरकार

-इसके लिए रखा गया 50 लाख का टारगेट

-सरकार उठाएगी 400 करोड़ रुपए का व्ययभार

देहरादून, एक ओर कोरोना की रफ्तार अनकंट्रोल हो रही है। वहीं दूसरी और सरकार ने राज्यवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाएगी। ये व्यवस्था सरकारी व निजी, दोनों ही अस्पतालों में होगी। सीएम ने दावा किया है कि इस इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सरकार ने 50 लाख लोगों का टारगेट रखा है। जिसमें करीब 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सीएम ने प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार ने देश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। इसको देखते हुए राज्य सरकार भी स्टेट में इस व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी कर चुकी है।

-45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को अब तक दी जा रही फ्री वैक्सीन।

-18,13,470 लोगों को अब तक स्टेट में लगाई जा चुकी है वैक्सीन।

-1491266 व्यक्तियों को पहले चरण डोज लगाई गई

-322204 लोगों को दूसरे चरण में लगाई गई वैक्सीन।

-मई के फ‌र्स्ट वीक से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को लगेगी वैक्सीन

-50 लाख लोगों के लिए 400 करोड़ रुपये का खर्च उठाएगी सरकार।

345 नए डॉक्टरों की तैनाती

सीएम ने कहा है कि इसके लिए जल्द ही निजी अस्पतालों से बातचीत की जाएगी। उन्हें भी पैसा सरकार देगी। कहा, कोरोना संक्रमण से निपटने को सरकार जुटी हुई है। बीते रोज ही हेल्थ डिपार्टमेंट में 345 डाक्टरों की तैनाती की गई है। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मेडिसिन की कालाबाजारी नहीं होगी। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।