देहरादून (ब्यूरो)। दून में कई सेंटर में बच्चों के साथ पेरेंट्स न होने के कारण उन्हें वैक्सीन नहीं दी गई। आठ स्कूलों की ओर से वैक्सीनेशन के दौरान पेरेंट्स को साथ लाना कंपल्सरी किया गया था। दून में 35546 किशोरों के वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया था, जिनमें से करीब एक तिहाई 10 हजार 500 बच्चों का ही वैक्सीनेशन हो पाया।

सनातन धर्म इंटर कॉलेज में सीएम ने किया शुभारंभ
सनातन धर्म इंटर कॉलेज रेस कोर्स में सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने 15 से 18 वर्ष आयु तक के किशोरों का वैक्सीनेशन अभियान की शुभारंभ किया। इस अवसर पर सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू स्कूल रेस कोर्स, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज गोविंद नगर, गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर के 568 बच्चों को गोविंद का टीका लगाया गया।
dehradun@inext.co.in