- दूनाइट्स की शिकायत, केवल पेड स्लॉट ही मिल रहे पोर्टल पर

- 5 दिन के तेजी की तेजी के बाद फिर से गिरने लगी संख्या

देहरादून,

21 जून के बाद पांच दिन तक वैक्सीनेशन का काम ठीक-ठाक चलने के बाद इसमें एक बार फिर से गिरावट आने लगी है। 21 जून से पहले हर रोज 6 हजार से कम लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी, जबकि 21 जून से हर रोज वैक्सीन की डोज पाने वाले लोगों की संख्या 5 दिन तक 15 हजार से जारी रही। सैटरडे को इस संख्या में फिर से गिरावट आई और यह संख्या 12 के पास पहुंच गई।

स्लॉट मिलने पर परेशानी

हर रोज 10 से 20 हजार लोगों का वैक्सीनेशन होने के बाद भी स्लॉट मिलने में लोगों को परेशानी हो रही है। ज्यादातर लोगों को कहना है कि जब भी वे पोर्टल पर स्लॉट बुक करने का प्रयास करते हैं, फ्री स्लॉट नहीं मिलते, केवल प्राइवेट हॉस्पिटल्स में पेड स्लॉट ही खाली मिलते हैं। कई लोग इस समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से पब्लिक कर रहे हैं।

केस - एक

झंडा मोहल्ला निवासी विजय 55 वर्षीय विजय भट्ट कहते हैं। उनके मोबाइल पर मैसेज मिला था कि उनके सेकेंड डोज का समय हो गया है। वे पास के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे तो स्टाफ ने कहा कि आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। जब उन्होंने कहा कि उन्हें रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता वे कर लें तो स्टाफ ने बताया कि उनके यहां रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। भट्ट के अनुसार घर आकर उन्होंने मोबाइल से स्लॉट बुक करने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेज शुरू हुई। देहरादून में 5 या 7 जगहों पर पेड स्लॉट मिल रहे थे, लेकिन फ्री स्लॉट कोई नहीं था। उन्होंने 4 जुलाई तक फ्री स्लॉट ढूंढा, लेकिन नहीं मिला।

केस - 2

वसंत विहार के गुणानन्द के अनुसार वे अपनी पत्‍‌नी और बेटी के वैक्सीनेशन के लिए पिछले 45 दिन से प्रयास कर रहे हैं। 18 प्लस के लिए किस समय शेड़्यूल होता है, पता ही नहीं चलता। वे जब भी प्रयास करते हैं, हर समय पेड स्लॉट ही उपलब्ध होते हैं।

30 किमी दूर जाना पड़ रहा

जिन कुछ लोगों को स्लॉट मिल रहा है, उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं, जिन्हें घर से 30 किमी दूर के वैक्सीनेशन सेंटर का स्लॉट मिला। उन्हें किसी तरह व्हीकल की व्यवस्था करके वहां जाना पड़ा। बंजारावाला के नितिन मलेठा ने बताया कि उन्हें 18 प्लस की फ‌र्स्ट डोज लेने मसूरी जाना पड़ा, जबकि नेहरूग्राम के अरुण को रानीपोखरी जाना पड़ा।

5 दिन बाद फिर कमी

21 जून से पहले दून में वैक्सीनेशन बेहद धीमी गति से चल रहा था। 21 जून को पीएम की घोषणा के अनुसार फ्री वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ। इस दिन दून को 15000 वैक्सीन का टारगेट दिया गया था, जबकि जिले में इससे ज्यादा 16,691 लोगों को वैक्सीन दी गई। अगले तीन 4 दिन तक भी अच्छी-खासी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। लेकिन, सैटरडे के बाद फिर से इस संख्या में गिरावट आने लगी है।

21 जून से पहले की स्थिति

16 जून 3,984

17 जून 3,216

18 जून 5,544

19 जून 5,025

20 जून 3,172

21 जून से अब तक

21 जून 16,691

22 जून 20,706

23 जून 17,544

24 जून 17,387

25 जून 19,210

26 जून 12,201

27 जून 6,710

------

फिलहाल वैक्सीन कम आ रही है और हमारी प्राथमिकता पहले सेकेंड डोज देना है। ऐसे में फ‌र्स्ट डोज के लिए कुछ परेशानी हो रही है। वैक्सीन ज्यादा संख्या में मिलने लगेगी तो यह समस्या नहीं आएगी।

डॉ। सुरेश पांडे, वैक्सीनेशन ऑफिसर