देहरादून, व‌र्ल्ड हेरिटेज वैली ऑफ फ्लावर इस बार आगामी 31 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी। इस सीजन अभी तक 678 डोमेस्टिक व फॉरेनर टूरिस्ट वैली की दीदार के लिए पहुंचे। इनमें 667 डोमेस्टिक व केवल 11 फॉरेनर टूरिस्ट शामिल रहे। वैली ऑफ फ्लावर पार्क प्रशासन को 101700 रुपये की आय हो चुकी है। चमोली जिले में समुद्रतल से 12995 फीट की ऊंचाई पर 87.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली वैली ऑफ फ्लावर हर वर्ष पहली जून को टूरिस्ट के लिए खोल दी जाती है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण शुरुआत के जून व जुलाई में दो महीने वैली में सन्नाटा पसरा रहा। अगस्त से टूरिस्ट की आवाजाही शुरु हुई। वैली ऑफ फ्लावर के रेंज ऑफिसर बृजमोहन भारती के अनुसार अगले दिनों में वैली में टूरिस्ट का फ्लो बढ़ने की उम्मीद है। बताया कि लास्ट ईयर अब तक 17 हजार से अधिक टूरिस्ट वैली में घूमने के लिए पहुंच चुके थे।