देहरादून,(ब्यूरो): चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वालों व यात्रा को लेकर फेक न्यूज या फिर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वेडनसडे को सचिवालय में यात्रा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया है कि फेक न्यूज या वीडियो के माध्यम से यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके अलावा बिना रजिस्ट्रेशन व ट्रिप कार्ड या फिर पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों व वाहनों के यात्रामार्ग पर संचालन पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीएस ने तत्काल रोकने के साथ ही वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने परिवहन विभाग को टूर ऑपरेटर्स के साथ बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ट्रिप कार्ड व पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन के वाहनों के मुद्दे पर बैठक करने निर्देश दिए हैं। विदआउट रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को जगह-जगह पर चेक प्वाइंट्स पर चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

24 घंटे खुले रहेंगे मोबाइल
यात्रियों की समस्याओं के मौके पर ही तत्काल निस्तारण को देखते हुए सीएस ने अधिकारियों को अपने मोबाइल पर प्राप्त किसी भी श्रद्धालु की शिकायत पर तत्काल उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अपने मोबाइल 24 घंटे खुले रखने व यात्रा से संबंधित शिकायतों को सुने जाने के लिए भी कहा है। बेहतर मैनेजमेंट के लिए जिलों में तैनात प्रभारी सचिवों की स्थिति को स्पष्ट करते हुए सीएस ने कहा है कि वे डीएम के माध्यम से नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे।

सीएस के निर्देश
-विदआउट रजिस्ट्रेशन की बसों व अन्य गाडिय़ों को तत्काल रोकने व वापस भेजने के निर्देश।
-बिना रजिस्ट्रेशन की गाडिय़ों के संचालन पर परिवहन करेगा टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक।
-अधिकारियों को अपने मोबाइल 24 घंटे खुले रखने व यात्रा से संबंधित शिकायतों को जरूरी सुनने के सख्त निर्देश।
-प्रभारी सचिव करेंगे सचिवालय व जिला प्रशासन के बीच कॉर्डिनेशन।

ऋषिकेश में व्यवस्थाओं के निर्देश
क्राउड मैनेजमेंट व यात्रामार्ग पर ट्रैफिक मैनेजमेंट को देखते हुए सीएस ने स्थापित होल्डिंग प्लेस पर पेयजल, टॉयलेट्स व भोजन जैसी जरूरी सुविधाओं के साथ ही धामों के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था के लिए भी कहा है। उन्होंने स्पेशली ऋ षिकेश नगर निगम को अपने होल्डिंग प्लेस में यात्रियों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

मेडिकल पर फोकस
-यात्रा पर आने वाले कुछ यात्रियों की ओर से रजिस्ट्रेशन के दौरान मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी न देने व गलत देने पर सरकार गंभीर।
-सीएस के निर्देश, इस पर स्वास्थ्य विभाग नियमों का सख्ताई से करवाए पालन।
-50 वर्ष से ज्यादा उम्र के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर फोकस रखने के दिए हैं निर्देश।
-अबकी बार यात्रा रूट पर 184 डॉक्टरों की तैनाती, इनमें 44 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स शामिल।
-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लेब शुरू, 11 भाषाओं में यात्रा संबंधी एसओपी जारी।

हर यात्री को मिले दर्शन का मौका
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने भी यात्रा की तैयारियों को लेकर सचिवालय में जानकारी शेयर की। बताया, सीएम ने कहा कि हर यात्री को दर्शन का लाभ मिले, प्रयास किए जा रहे हैं। बताया, 14 मई तक ऑनलाइन से 26 लाख 73 हजार 519 यात्रियों ने अपने रजिस्ट्रेशन किए हैं।

14 मई तक रजिस्ट्रेशन
-गंगोत्री में 421366
-यमुनोत्री में 478576
-बदरीनाथ में 970060
-केदारनाथ में 813 558
-हेमकुंड साहिब के लिए 59,312
-हरिद्वार व ऋषिकेश से 1,42,641

अब तक दर्शन कर चुके यात्री
-यमुनोत्री में 59158
-गंगोत्री में 51378
-केदारनाथ में 126306
-बद्रीनाथ में 39574

एसएमएस से जानकारी
गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व उनको सुरक्षित वापस पहुंचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। सुरक्षा को देखते हुए कुछ यात्रियों को यमुनोत्री व गंगोत्री मार्ग पर ठहराया भी जा रहा है। सूखी टॉप से लौटते समय व गंगनानी से आगे गेट सिस्टम लागू किया गया है। बताया, बल्क एसएमएस से होल्ड रेशियो की जानकारी दी जा रही है।
अब तक 11 यात्रियों की मौत
जो भी यात्री यात्रा पर आ रहे हैं, उन्हें स्क्रीनिंग के लिए पर्ची दी जा रही है। उनसे उनके हेल्थ संबंधी हिस्ट्री पूछी जा रही है। कारण, चारों धाम हाई एल्टीट्यूड में हैं। ये भी बताया कि अब तक कई स्थानों पर 11 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है।

पुलिस की ओर से बुलेटिन
पुलिस की ओर से बुलेटिन जारी किया जा रहा है। जिसमें यात्रा की वर्तमान स्थिति, ट्रैफिक प्रेशर के बारे में जानकारी शेयर की जा रही है। इसके अलावा मौसम के बारे में भी बताया जा रहा है।

विदआउट रजिस्ट्रेशन नो एंट्री
सीएम के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने वेडनसडे को यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उत्तरकाशी में यमुनोत्री व गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। यमुनोत्री में बिना पंजीकरण के डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चरों के संचालन पर भी प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। डीएम उत्तरकाशी डा। एमएस बिष्ट ने कहा कि यमुनोत्री में हर दिन 10 हजार से ज्यादा व गंगोत्री धाम में 12 हजार से अधिक यात्री आ रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने प्रमुख सचिव को भरोसा दिया कि वे यात्रा व्यवस्था में पूरा सहयोग दे रहे हैं।

वेडसडे को केदारनाथ पहुंचे यात्री
पुरुष- 19076
महिला- 9712
बच्चे- 489
विदेशी महिला- 1
कुल--29278
अब तक पहुंचे यात्री--155584

dehradun@inext.co.in