- प्रथम चरण में चारधाम यात्रा बस टर्मिनल के मैकेनिकल पा‌र्ट्स के 250 वेंडरों को बसाने की है योजना

- मेयर अनीता ममगाईं ने यात्रा बस टर्मिनल परिसर में किया वेंडर जोन योजना का शिलान्यास

DEHRADUN: तीर्थ एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में जल्द ही मैकेनिकल पा‌र्ट्स से संबंधित उत्तर भारत का सबसे बड़ा वेडिंग जोन विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में नगर निगम की योजना यहां 250 मैकेनिकल पा‌र्ट्स वेंडरों को बसाने की है। इसके साथ ही सुव्यवस्थित व्यापार के जरिए निगम प्रशासन ने ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं।

ऋषिकेश बनेगी स्मार्ट सिटी

शुक्रवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड (बीटीसी) में उत्तर भारत के सबसे बड़े मैकेनिकल पा‌र्ट्स वें¨डग जोन का शिलान्यास महापौर अनीता ममगाई ने किया। उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल के मुख्य द्वार ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का सपना साकार किया जाएगा। शहर में भविष्य की जरूरत के अनुरूप बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए योजनाओं पर काम किया जा रहा है। कहा कि शहर में खोखा व्यवसायियों के व्यापार को सुव्यवस्थित करके ही स्मार्ट सिटी का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। महापौर ने कहा कि प्रथम चरण में यहां बसाए जाने वाले 250 वेंडरों को नगर निगम बिजली, पानी, शौचालय, सीसीटीवी और सिक्योरिटी गार्ड के साथ सुरक्षा भी प्रदान करेगा। यह योजना पथ व्यवसायियों को भी पूरे आत्मसम्मान के साथ अपना व्यापार चलाने का मौका देगी।