देहरादून (ब्यूरो) अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति आज हेलीकॉप्टर से बदरी-केदार के दर्शन को जाएंगे। दोपहर में वापस राजभवन लौटेंगे। इसके बाद एफआरआई में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाम को वह नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रात को जौलीग्रांट जाएंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से जरिये दिल्ली रवाना होंगे।

शहर के रूट रहेंगे डायवर्ट
उपराष्ट्रपति के दौरे व कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस की ओर से शहर का रूट प्लान जारी किया गया है। आज दोपहर 3 बजे नेपाली फार्म से दून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड़ पर रोके व डाइवर्ट किए जाएंगे। ऋषिकेश से दून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके व डाइवर्ट किए जाएंगे। शहर में कारगी चौक से सभी भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, पवांटा साहिब व विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके व डायवर्ट किए जाएंगे। दून शहर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले वाहन बल्लीवाला से बसंत विहार की ओर भेजे जाएंगे। पुलिस की ओर से वाहन चालकों से अपील की गई है कि कैंट रोड, राजपुर रोड, इसी रोड, रिस्पना, विधानसभा, रेसकोर्स एरिया में वाहन कम से कम संचालित करें।
dehradun@inext.co.in