-ऑपरेशन सत्य के नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह ने समाज कल्याण विभाग व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर किया प्लान तैयार

देहरादून,

नशे के खिलाफ चल रहे अभियान ऑपरेशन सत्य में देहरादून पुलिस ने समाज कल्याण विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं को साथ में लेकर प्लान तैयार किया है। ऑपरेशन सत्य के नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह ने वेडनसडे को समाज कल्याण विभाग व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्लान तैयार किया। लोकजीत सिंह ने बताया कि जनपद में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने और नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में विशेष अभियान ऑपरेशन सत्य चलाया जा रहा है। अभियान एक माह तक चलेगा। इसके तहत आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभाव बताकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य विभागों का सहयोग भी ले रही है। इसके तहत जिला समाज कल्याण विभाग, बचपन बचाओ आंदोलन, चाइल्ड लाइन व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की गई। इसमें अभियान को सफल बनाने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु रणनीति तैयार की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय, प्रोबेशन अधिकारी मीना, बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्डलाइन के पदाधिकारी मौजूद रहे।