देहरादून ब्यूरो। विभाग दावा कर लें कि हर घर हर नल पानी की उपलब्धता है। लेकिन, सच्चाई कुछ और है। कई ऐसे इलाके शामिल है जहां यदा-कदा पानी की किल्लत बनी रहती है। ऐसे इलाके पानी के टैकरों पर ही निर्भर रहते हैं। विभागीय आंकड़ों पर गौर करे तो राजधानी दून में करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई जल संस्थान को इन्हीं पानी के टैंकरों से हुआ करती है। हालांकि, विभाग के पास खुद के 14 टैंकर है। बाकि 29 टैंकर प्राइवेट है। जिनके जरिए तमाम इलाकों में डिमांड आने पर पानी की सप्लाई होती है। अब जब जल संस्थान ने महंगाई का बहाना बनाते हुए 25 परसेंट तक पानी के टैंकरों की सप्लाई के लिए रेट बढ़ा दिए है। तो आम लोगों को अब पानी के महंगे होने की भी मार पडऩी तय है। इसमें न केवल कंस्ट्रक्शन वर्क करने वाले लोगों पर मार पड़ेगी। बल्कि, पीने के लिए टैंकर मंगाने वाले लोगों की भी जेब ढीली होगी। इधर, पानी के टैंकर के रेट बढऩे के बाद जल संस्थान के कोष में भी करीब 75 लाख तक की इजाफा होने की उम्मीद है।

ये है स्थिति
-अब तक थी एक टैंकर की कीमत 400 रुपये।
-नए रेट जारी होने के बाद भुगतान करना होगा 500 रुपये
-विभागीय टैंकर- 14
-प्राइवेट टैंकर- 29

उपभोक्ताओं पर एक नजर
-दून में कुल उपभोक्ता - 326231
-ग्रामीण इलाके में उपभोक्ता - 116663
-नगरीय इलाके में उपभोक्ता - 209568

लगातार बढ़ रहे कंज्युमर
वर्ष - कंज्युमर
2015-16 - 1,33,903
2016-17 - 1,41,750
2017- 18- 1,41,753
2018-19- 1,70,042
2019-20 - 2,23,528
2020-21- 2,52,468
2021-2022- 3,26,231

चार गुनी बढ़ी टैंकर से सप्लाई
दून मेंं इन दिनों टैंकर से सप्लाई 4 गुना बढ़ गई है। नॉर्थ ब्लॉक में सामान्य दिनों में सप्लाई 5-6 टैंकर तक होती थी। लेकिन, इन दिनों पानी की सप्लाई प्रॉपर न होने के कारण 20-22 टैंकर रोजाना वार्ड में भेजे जा रहे है। नलों में पानी न पहुंचने के कारण सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसके साथ पित्थुवाला जोन में जहां आम दिनों में 4 से 5 टैंकर से सप्लाई होती थी। जबकि इन दिनों गर्मी ज्यादा होने पर 12-15 टैंकर की सप्लाई रोजाना हो रही है। साउथ जोन में 6-7 टैंकर तक ही पानी की सप्लाई होती थी। जो इन दिनों बढक़र 22 से 25 तक हो गई है। रायपुर जोन में 5 से 6 पानी के टैंकर से सप्लाई होती थी। वह इन दिनों 14-16 तक हो रही है।

इन ट्यूबवैल से भरे जाते है टैंकर
-कनक चौक
-कालांगाव
-पित्थुवाला जल संस्थान
-दिलाराम चौक
-सर्वे चौक
-रायपुर चौक
-सेवलाकलां

जल संस्थान की ओर जिला प्रशासन कार्यालय में प्रपोजल भेजा जाता है। जिसके बाद उनकी संस्तुति के बाद ही टैंकरों के रेट निर्धारित किए जाते हैं। हमारी ओर 20-25 परसेंट तक रेट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जो मंजूर हो चुका है।
विनोद रमोला, एसई, देहरादून जल संस्थान