-ट्यूबवैल रहेंगे इस बार पेयजल पूर्ति का सहारा।

-65 लीटर पर परसन से बढ़कर हुए165 लीटर मानक

देहरादून

गर्मी के मौसम की आहट के साथ ही दून के अधिकतर इलाकों में पेयजल की किल्लत शुरू हो जाती है। इसके लिए हर साल प्लान तैयार किया जाता था। लेकिन हर बार पेयजल की समस्या बरकरार रहती है। दून नगर निगम में शामिल नए वा‌र्ड्स में पेयजल की सबसे ज्यादा समस्या रहती है। इसके लिए जलसंस्थान ने ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए हैं, जहां सबसे ज्यादा पेयजल की समस्या रहती है। चिह्नित क्षेत्रों में 138 मोहल्ले, 18 बस्तियां व कई कॉलोनीज हैं। जहां विभाग ने पेयजल आपूर्ति के लिए 42 टैंकर्स को तैयार किया है। ये टैंकर्स 24 घंटे पानी की आपूर्ति के लिए मौजूद रहेंगे।

जेनरेटर की भी रहेगी व्यवस्था

जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या रहती है। उनके लिए जल संस्थान टैंकरों से पानी की सप्लाई करेगा। जिन ट्यूबवेल से इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, वहां जेनरेटरों की व्यवस्था भी की गई है।

मानकों ने बिगाड़ी व्यवस्था

जलसंस्थान के अनुसार नगर निगम में नए वार्ड के शामिल होने के बाद यहां पेयजल की समस्या बढ़ी है। मानकों के अनुसार शहरी क्षेत्र में 165 लीटर पर पर्सन पानी मिलना चाहिए। जबकि इन एरियाज में अब भी रूरल पैरामीटर के अनुसार 65 लीटर प्रति व्यक्ति ही पानी की सप्लाई होती है। जबकि इन एरियाज में भी अर्बन पैरामीटर्स लागू होने चाहिए।

दून में यह है स्थिति

दून में 292 ट्यूबवेल के साथ ही तीन नदी-झरने के स्त्रोत हैं। जिनमें बांदल, रिस्पना और ग्लोगी है। जबकि दून में अधिकांश पेयजल ट्यूबवेल से आपूर्ति होती है। गर्मी में ट्यूबवेल की क्षमता भी घटने लगती है। अन्य स्त्रोतों से भी पानी का प्रवाह घट जाता है।

दून की यह है स्थिति

चार जोन- साउथ, नॉर्थ, पित्थूवाला व रायपुर

इतने वार्ड

साउथ- 36

उत्तर- 32

पित्थूवाला- 25

रायपुर- 17

इतने मोहल्ले, कॉलोनीज

138 मोहल्ले

18 बस्तियां

18 कॉलोनियां

यह है टैंकर की स्थिति

विभागीय टैंकर- 12

किराये के टैंकर- 30

जेनरेटर- 38

सिटी का ओवरव्यू

कुल आबादी- 21,30,560

पानी के कनेक्शन- 2,98,027

कॉमर्शियल कनेक्शन- 8715

सीवर कनेक्शन- 56134

ओवरहैड टैंक- 106

अंडरग्राउंड- 31

ओवरहैड टैंक की कैपेसिटी- 88,290 किली

अंडरग्राउंड टैंक की क्षमता- 14,703

पानी की स्थिति (पर डे एमएलडी)

डिमांड- 294

उपलब्धता- 194.11

सप्लाई - 215.54 एम

जोन में यह हैं वार्ड

नॉर्थ जोन - किशननगर, कौलागढ़, राम विहार, तपोवन, नालापानी रोड, शांति विहार, ननूरखेड़ा, शिवलोक, राजीव कॉलोनी, सिद्धार्थ विहार, डांडानूरी, जागृति एनक्लेव, मधुबन एनक्लेव, कोठाल गांव, बगरिया गांव, मक्कावाला, नया गांव, अनारवाला, जोहड़ी, नाईवाला, सुमन नगर, साकेत, आर्यनगर, डीएल रोड, लोहारवाला, सिरमौर, आमवाला, कारगिल बस्ती, आम्बेडकर मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय बस्ती, बिंदाल बस्ती।

साउथ जोन- विजय कॉलोनी, चंदरलोक कॉलोनी, टैगोर विला, लक्खीबाग, भंडारी बाग, रामनगर, डीएल रोड, ओल्ड सर्वे रोड, अंबेडकर कॉलोनी, नेशविला रोड, चुक्खूवाला, डोभालवाला, इंदिरा कॉलोनी, डीएल रोड, ओल्ड सर्वे रोड, नेशविला रोड, चुक्खूवाला, डोभालवाला, इंदिरा कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी, नारायण विहार, आशीर्वाद एनक्लेव, पथरी बाग, कांवली रोड, लक्ष्मण चौक, पूर्वी पटेल नगर, पश्चिमी पटेलनगर, संजय कॉलोनी, लूनिया मोहल्ला, घोसी गली, चकराता रोड, पूरण बस्ती, चंदर रोड, नेमी रोड, माता मंदिर रोड, इंदर रोड, प्रीतम रोड, बलबीर रोड नई बस्ती, हरिद्वार रोड, गंगा विहार।

पित्थूवाला जोन : जाली गांव, सत्यनारायण मोहल्ला, धारावाली, मोहित नगर, व्योमप्रस्थ, एमडीडीए इंदिरापुरम, गांधी ग्राम, मिलन विहार, नई बस्ती, आशारोड़ी, सोसायटी एरिया, सेवला कलां, पित्थूवाला, आस्था एनक्लेव, कसाई मोहल्ला, विजिलेंस ऑफिस, इंदिरापुरी फार्म, विष्णुपुरम, अमर भारती ,चोयला, अनुपम विहार, साईलोक, क्लेमेंटटाउन सी, त्यागी ढाल, क्लेमेनटाउन, परम विहार, कारगी ग्रांट, चाणक्यपुरी।

रायपुर जोन- रांझावाला, कृष्णविहार, इंद्रप्रस्थ, गंगोत्री विहार, अलकनंदा एनक्लेव,आदर्श कॉलोनी, देवाशीष एनक्लेव, शिवालिक व्यू, बैंक कॉलोनी, बद्रीश कॉलोनी, ओम विहार, शास्त्री नगर, चकशाह नगर, अपर सारथी विहार, लोअर सारथी विहार, सरस्वती विहार, शिव शक्ति कॉलोनी, शिव नारायण विहार, हरिपुर, वसंत एनक्लेव, गोरखा बस्ती, नवादा सैनिक कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, शमशेरगढ़, संगम विहार, दिल्ली फार्म, मियांवाला।

आम आदमी को पेयजल समस्या न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था को बढ़ाया गया है। जिससे टैंकरों से जलापूर्ति की जा सके। साथ ही बिजली न होने पर ट्यूबवेल संचालन के लिए जनरेटर्स भी बढ़ाये गए है।

विनोद रमोला, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, देहरादून

परेशानी हो तो इन नम्बर पर करें शिकायत

जल संस्थान की ओर से क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो ट्रोल फ्री नम्बर जारी किए गए है। अधिकारियों के अनुसार यह कंट्रोल रूम तैयार किया गया था। यहां 24 घंटे व्यक्ति मौजूद रहते है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर इन ट्रोल फ्री नम्बर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

पेयजल हैल्पलाइन नंबर

-18001804100

-0135-2742028