देहरादून (ब्यूरो)। पेरीअर्बन योजना के तहत वर्ल्ड बैंक की ओर से शहर के ग्रामीण व शहरी एरिया को पेयजल लाइन से जोड़ा जा रहा है। पेयजल निगम के अधिकारियों के अनुसार शुरुआत में इस योजना का लाभ 1 लाख 27 हजार लोगों को मिलेगा। धीरे-धीरे इस योजना से 3 लाख से ज्यादा की पॉपुलेशन कवर होगी।

हाइटेक होगा वाटर सप्लाई सिस्टम
पेयजल निगम के अधिकारियों के अनुसार योजना पर करीब 163.93 करोड़ रुपए खर्च होंगे। योजना के तहत 350 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। बताया गया कि योजना का एक तिहाई से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। अब केवल कुछ एरिया में पाइप लाइन बिछानी बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

163.98 करोड़ की योजना में खास
- 30 साल के लिए तैयार हुई योजना
- 350 किलोमीटर शहर में बिछाई पाइप लाइन
- 1.27 लाख की आबादी को होगा फायदा।
- 21 ट्यूबवैल, 8 नए टैैंक बनेंगे।
- 23 हजार घरों में वाटर मीटर लगाए जाने हैं।
- 21 हजार वाटर मीटर पहुंच चुके हैं।
- 300 मीटर लगाए जा चुके हरबंशवाला में।

दिसंबर तक लग जाएंगे वाटर मीटर
फेस्टिव सीजन के चलते वाटर मीटर लगाने का काम बाधित रहा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से वाटर मीटल लगाने शुरू कर दिए जाएंगे। बताया कि दिसंबर तक सभी वाटर मीटर लगा दिए जाएंगे। वाटर मीटर बेंगलुरू से मंगाए गए हैैं।

समझें क्या है स्काडा
स्काडा का पूरा नाम सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एम्ीजिशन होता है। यह एक सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर में इनस्टॉल किया जाता है। स्काडा से डाटा की रियल ट्राइम ट्रैकिंग की जा सकती है। इसके तहत किसी भी इक्विपमेंट को कंट्रोल और मॉनिटर किया जा सकता है। स्काडा से एनिमेशन और ग्राफिकली जानकारियां हासिल होती हैैं।

स्काडा से होंगे ये फायदे
इस सिस्टम को पेयजल लाइन से जोड़ने से कंप्लेन से लेकर बिल तक ऑनलाइन मिलेगा। इसके अलावा पब्लिक डोमेन में भी एरिया वाइज पानी की समस्या की जानकारी मिलेगी। इस सिस्टम के जरिये पानी का बिल भी ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। कहीं वाटर सप्लाई बाधित होगी तो यह मैसेज कनवे किया जा सकेगा कि वाटर सप्लाई कब तक बहाल होगी।

16 घंटे मिलेगी वाटर सप्लाई
पेरीअर्बन स्कीम के तहत पानी के नए कनेक्शन से 16 घंटे पानी मिल सकेगा। इसके साथ सभी नए कनेक्शन को शहर में जोड़ा जाएगा। यह पूरा सिस्टम फुली ऑटोमेटिक होगा।