- तीन दिन में दून में हुई 182 मिमी बारिश

- आमतौर में जून के पूरे महीने होती के इतनी बारिश

देहरादून

दून में पिछले चार दिनों में बारिश पुराने कुछ रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई, लेकिन तीन दिन में इतनी बारिश जरूर हो गई, जितनी आम तौर पर पूरे जून के महीने में होती है। इस महीने अब तक दून में हुई कुल बारिश को देखें तो यह जून के महीने के पिछले 9 वर्षो के औसत से काफी ज्यादा है। हालांकि इस आंकड़े में 2013 हुई अप्रत्याशित बारिश शामिल नहीं है।

3 दिन में 182 एमएम बारिश

पिछले चार दिनों में देहरादून में 182 मिमी बारिश हो चुकी है। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश 83 सेमी बारिश 17 जून को हुई। 18 जून को 59 मिमी और 19 जून को 30 मिमी बारिश हुई। इससे पहले 17 जून को 9 मिमी बारिश हुई थी। बारिश का यह आंकड़ा सुबह समाप्त हुए 24 घंटे का है। जून के महीने अब तक दून में 271 मिमी बारिश हो चुकी है।

तीन दिन में बारिश

डेट बारिश

17 जून 83 मिमी

18 जून 59 मिमी

19 जून 30 मिमी

7 वर्षो का एवरेज 225 मिमी

पिछले सात वर्षो में जून के महीने में दून में हुई बारिश का एवरेज 225 मिमी रहा है। जबकि इस वर्ष अब तक 271 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी कि इस वर्ष अब तक 7 वर्षो के एवरेज से 20 परसेंट ज्यादा बारिश हो चुकी है।

10 वर्षो में तीसरी सबसे ज्यादा बारिश

जून के महीने में पिछले 10 वर्षो के दौरान हुई बारिश के आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान यह तीसरा मौका है, जबकि 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश हुई है। 2013 में जून के महीने में दून सहित पूरे राज्य में अप्रत्याशित बारिश हुई थी। 17 जून 2013 को दून में 24 घंटे के दौरान 370 मिमी बारिश हुई थी। इसके अलावा 2017 में 26 जून को 24 घंटे के दौरान 177 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इस बार एक बार फिर 17 जून को 83 मिमी बारिश हुई।

24 घंटे के दौरान दून में बारिश

वर्ष डेट बारिश मिमी

2020 17 जून 51.3

2019 2 जून 53.2

2018 15 जून 52.7

2017 26 जून 177.5

2016 10 जून 26.2

2015 29 जून 71.8

2014 1 जून 43.2

2013 17 जून 370.3

2012 24 जून 32.0

2011 25 जून 50.3

अब कुछ दिन राहत

चार दिन तक लगातार हुई बारिश के बाद अब दून में अगले कुछ दिन राहत मिलने की उम्मीद है। संडे सुबह सिटी में 318 मिमी बारिश दर्ज की गई। बाद में मौसम साफ हो गया और दिन भर धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन में दून आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ बीच में हल्की बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं।

नॉर्मल से 5 डिग्री कम टेंपरेचर

संडे को दून में धूप के बावजूद टेंपरेचर नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मैक्सिमम टेंपरेचर 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मिनिमम टेंपरेचर 21.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।