दून सहित पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून

दूनाइट्स को वेडनसडे को भी तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से ज्यादा 4 डिग्री सेल्सियस रहा। थर्सडे को दूनाइट्स को उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने वेडनसडे को दून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दून के साथ ही पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अगले तीन दिन तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

नॉर्मल से ज्यादा टेंपरेचर

दून में वेडनसडे को भी मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 4 डिग्री ज्यादा 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान सिटी में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई।