- आज ज्यादातर जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना

- कुछ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट में

देहरादून

दून में मॉनसून के पहली बारिश के दौरान बीती रात 4.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। अगले कुछ दिनों में राज्य में ज्यादातर जगहों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर इस दौरान तेज बौछारें अथवा भारी बारिश होने की भी संभावना बन सकती है।

रात को बारिश, दिन में धूप

दून में संडे देर शाम से बारिश का दौर शुरू हो गया था। देर रात को कुछ लोकेशंस में तेज बारिश हुई। हालांकि मॉनसून की पहली बौछार से कहीं भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। दिन में दून में मौसम साफ रहा और मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री सेल्सियस कम 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मिनिमम टेंपरेचर 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

अगले तीन दिन यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक देहरादून सहित राज्यभर के लिए भारी बारिश या बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। ट्यूजडे और वेडनसडे को देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान राज्य के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

ये हो सकते हैं खतरे

- सेंसटिव एरियाज में लैंड स्लाइडिंग और चट्टान गिरना।

- लैंड स्लाइडिंग के कारण रोड बंद होने की संभावना।

- हिल एरियाज में नालों में उफान आने की संभावना।

- निचले क्षेत्रों में जलभराव होने की संभावना।