- दून आईएसबीटी में नेशनल हाईवे की जमीन पर कब्रिस्तान का कब्जा
- रोड पर दीवार खड़ी होने से फ्लाईओवर की सर्विस लेन संकरी

देहरादून (ब्यूरो): हरिद्वार बाईपास हाईवे पर आईएसबीटी से रिस्पना पुल तक रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है, आईआईएसबीटी बस अड्डे से सटे और फ्लाईओवर की सर्विस लेन पर कब्रिस्तान का लंबे समय से कब्जा है। इस कब्जे की वजह से यहां पर सड़क चौड़ीकरण का काम रुका हुआ है। पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों का कहना है कि हाईवे से जल्द कब्रिस्तान का अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।

7 मीटर चौड़ा, 25 मीटर लंबाई तक कब्जा
पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों का कहना है कि आईएसबीटी में कब्रिस्तान ने एनएच की लगभग 7 मीटर चौड़ी और 25 मीटर लंबे एरिया में अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है। कब्रिस्तान की दीवार रोड पर लगाई गई है। इससे रोड संकरी लग रही है। यहां पर सर्विस लेन कम चौड़ी होने से अमूमन जाम लगता रहता है।

अतिक्रमण से हाईवे संकरा, अक्सर लगता है जाम
हरिद्वार बाईपास रोड पर आईएसबीटी फ्लाईओवर की सर्विस लेन काफी संकरी है। इसके पहले और बाद में सर्विस लेन 16 मीटर तक चौड़ी है, जबकि यहां पर रोड 5-6 मीटर ही है। रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। रिस्पना से आईएसबीटी के पास बिग बाजार तक रोड चौड़ी हो गई है। केवल बिग बाजार से आईएसबीटी बस अड््डे के एंट्री गेट तक सड़क चौड़ी होनी बाकी रह गई है।

अतिक्रमण हटाने में सुस्ती
हरिद्वार बाईपास पर रोड चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। रिस्पना से आईएसबीटी तक हाईवे चौड़ा करने में कोई अवैध कब्जा नहीं रह गया है, लेकिन कब्रिस्तान पर आकर हाईवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन ठिकक जाता है। दोनों ओर से हाईवे चौड़ा है। हाईवे से लगी कब्रिस्तान की दीवार ट्रैफिक रोक रही है। कागजों में यहां पर रोड 20 मीटर चौड़ी बताई जा रही है, जबकि मौके पर रोड 8 मीटर के लगभग है।

हाईकोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना
दून की सड़कों से अतिक्रमण हटाने लेकर हाईकोर्ट ने भी पत्रकार मनमोहन लखेड़ा की एसएलपी पर सरकार को 2018 में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। तब कुछ जगहों पर सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन कोविड के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी तरह निष्क्रिय पड़ा हुआ है। जोगीवाला चौक से हाल ही में अतिक्रमण हटाकर प्रशासन और एनएच की टीम ने थोड़ा जहमत उठाई, लेकिन बाकी जगहों पर अतिक्रमण हटाने को चुप्पी नहीं टूट पाई है।

यहां भी अतिक्रमण
राजपुर रोड
रायपुर रोड
सहस्रधारा रोड
चकराता रोड
सहारनपुर रोड
गांधी रोड
धर्मपुर
अजबपुर
मसूरी रोड
कांवली रोड

रिस्पना से लेकर आईएसबीटी तक हाईवे को चौड़ा किया जा रहा है। रोड चौड़करण की जद में आ रहे पेड़ों को शिफ्ट किया जा रहा है। आईएसबीटी से सटे कब्रिस्तान ने एनएच की जमीन पर अतिक्रमण किया है, जिसे जल्द हटाया जाएगा।
प्रवीन कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, एनएच खंड, डोईवाला
dehradun@inext.co.in