सड़क धंसने से खतरनाक हुआ वाहन चलाना

देहरादून, 13 अगस्त (ब्यूरो)। व्यापारियों के अनुसार पिछले सात-आठ महीने पहले दून सिटी के पंडित डेरी नेशविला रोड से कैनरा बैंक नजदीक और इन्द्रलोक होटल तक सीवर लाइन डाली गई थी। जिसके बाद से रोड में मिट्टी का धंसाव होने के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गये हैं। इसका नतीजा ये हो रहा है कि इन गड्ढों से रोजाना एक्सीडेंट्स के मामले भी सामने आ रहे हैं। कई बार तो इन गड्ढों से आने-जाने वाली ठेलियां तक पलट गई। जिससे सब्जी व अन्य विक्रेताओं को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। इसको देखते हुए दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल रेड़ी फड़ यूनियन के संयोजक सरदार वीरेंद्र पाल सिंह द्वारा महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोंन को इस समस्या की जानकारी दी गई।

नगर आयुक्त से होगी मुलाकात
इसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन मौके पर पहुंचे। पता चला कि हकीकत में सड़क खोदे जाने व सड़कें धंसने के कारण दिक्कतें सामने आ रही हैं ।इसके बाद उन्होंने जल संस्थान के अधिकारी को फोन के जरिए जानकारी दी। मांग की कि ऐसी सड़कों का निर्माण कराया जाए। बदले में बताया गया कि इन सड़कों का निर्माण नगर निगम दून द्वारा कराया जायेगा। इसके बाद मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने नगर आयुक्त से भी फोन पर बात की। बताया गया है कि मंडे को इस मसले को लेकर दोपहर 3 बजे नगर निगम में स्थानीय व्यापारियों के साथ नगर आयुक्त की मुलाकात का समय निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर संरक्षक रवि मल्होत्रा, नईम खान, महेश कुमार , हरीश डंगवाल, रियासत अली, सुमीत मेहरा मौजूद रहे।

-------------------------
मंडे को नगर आयुक्त के सामने इन सड़कों का मामला रखा जाएगा। उनसे सड़कों के निर्माण को लेकर आग्रह किया जाएगा। उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
-दिव्य सेठी, युवा महामंत्री, दून वैली व्यापार मंडल

जिम्मेदार विभागों को इसकी कोई परवाह नहीं। आए दिन एक्सीडेंट्स के मामले सामने आ रहे हैं। बरसात को देखते हुए इस पर होमवर्क होना चाहिए था।
-पंकज डिढान, व्यापारी

सिटी में जिन इलाकों में सीवर लाइन का काम शुरू हुआ। वहां अक्सर ऐसी ही दिक्कतें देखने को मिल रही है। लेकिन, जिम्मेदार एजेंसियों को इसकी कोई परवाह नहीं।
-विरेंद्र पाल सिंह, व्यापारी
dehradun@inext.co.in