- फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने गुलदार को खदेड़ा जंगल

- हाथियों का आतंक, टीम ने रोका रास्ता तो राहत

देहरादून,

कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज के जंगल से निकलकर वन्यजीव आबादी में पहुंच रहे हैं। गुलदार और हाथी के आबादी क्षेत्र में पहुंचने से दहशत है। गुरुवार को जंगल से निकले गुलदार को ग्राम कुंजा स्थित एक बाग में देखा गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने गुलदार ने खूब छकाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार के जंगल में जाने पर वन विभाग की टीम वापस हुई। उधर, जंगल में मौजूद हाथी दिनभर धर्मावाला स्थित आबादी क्षेत्र की तरफ चहलकदमी करते रहे। वन विभाग की टीम ने उनका रास्ता पूरे दिन रोके रखा, और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की अपील की।

कुंजा गांव में धमका गुलदार

गुरुवार की सुबह एक गुलदार के तिमली वन रेंज के जंगल से निकलकर कुंजा गांव में आ जाने की सूचना से वन कर्मियों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव की सीमा पर स्थित एक बाग में गुलदार के मौजूद होने की सूचना पर बाग में कां¨बग की गई, लेकिन टीम को देखकर गुलदार जंगल में छिप गया। गुलदार की मौजूदगी के चलते वन टीम ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने को कहा। कई घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार के जंगल में जाने पर टीम ने राहत की सांस ली। वन दारोगा राजेश पुंडीर ने बताया कि सुबह के समय गुलदार जंगल से बाहर चला गया था, लेकिन शाम चार बजे तक उसके जंगल में लौट आने की सूचनाएं प्राप्त हो गई हैं। उधर, जंगल की सीमा से धर्मावाला गांव की तरफ मूवमेंट करने का प्रयास कर रहे हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग की टीम जुटी रही। विभाग ने अपने वाहन से क्षेत्र के निवासियों को चौकन्ना करने के लिए चेतावनी भी जारी की। कालसी वन प्रभाग के डीएफओ श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि काफी देर के प्रयासों के बाद हाथियों को जंगल की तरफ मोड़ दिया गया है। लेकिन उनके रात के समय फिर से आबादी क्षेत्रों की तरफ चहलकदमी करने की संभावनाओं को देखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया गुलदार व हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।