देहरादून ब्यूरो। थाना रायपुर पुलिस ने वेडनसडे रात को शराब के ठेको के बाहर वाहन खड़े करने वालों की खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान रिंग रोड और चूना भट्टा शराब के ठेके के बारह चलाया गया। शराब खरीदने के लिए ठेके के बाहर वाहन खड़े करने वाले 26 लोगों के पुलिस ने एमवी एक्ट में चालान काट दिये। इन लोगों से पुलिस ने 14 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा पुलिस ने 4 वाहनों को सीज कर दिया।

बेतरतीब खड़े होते हैं वाहन
दून सिटी में एक दर्जन से ज्यादा ठेके हैं, जो मेन रोड पर ऐसी जगह हैं, जहां आसपास कोई पार्किंग नहीं है और ठेके के बाहर रोड बेहद संकरी या फिर बहुत व्यस्त है। ऐसे में शाम को जब ठेके के बाहर वाहन खड़े होने शुरू होते हैं तो रोड में जाम लगने लगता है और जाम की यह स्थिति देर रात तक बनी रहती है। खास बात यह है कि ठेका आवंटित होने के दौरान कभी भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देता कि जहां ठेका खुल रहा है, वहां ट्रैफिक में बाधा तो नहीं आने वाली है। दरअसल मेन रोड के ठेके सरकार को ज्यादा राजस्व देते हैं, ऐसे में ठेका आवंटित करते समय इस बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसका खामियाजा आम लोगों को ट्रैफिक जाम के रूप में भुगतना पड़ता है।

ये ठेके करते हैं परेशान
- आराघर
- कारगी चौक
- दिलाराम बाजार
- पटेलनगर
- निरंजनपुर मंडी
- पेसिफिक गोल्फ
- शास्त्री नगर
- मोथरावाला चौक
- सहस्रधार क्रॉसिंग
- ट्रांसपोर्ट नगर
- चूना भ_ा
- रिंग रोड