- मिनिमम टेंप्रेचर मंडे को भी नॉर्मल से दो डिग्री ज्यादा रहा

- मैक्सिमम टेंप्रेचर दो हफ्ते तक ज्यादा रहने के बाद हुआ नॉर्मल

देहरादून

दो हफ्ते तक लगातार नॉर्मल से ज्यादा रहने के बाद दून का टेंप्रेचर मंडे को नॉर्मल हो गया। इसके साथ ही दून ठंड से ठिठुरने लगा है। आने वाले दिनों में शीत लहर तेज होने की संभावना जताई जा रही है। देर रात दून के नॉर्थ में उथला और साउथ साइड में घना कोहरा छा रहा है।

मैक्सिमम टेंप्रेचर नॉर्मल

दून का मैक्सिमम दो हफ्ते बाद नॉर्मल हो पाया है। पिछले दिनों टेंप्रेचर 27 डिग्री सेल्यियस के पार पहुंच गया था, जो नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। मंडे को टेंप्रेचर 21.2 डिग्री सेल्सियस दो नॉर्मल है। मिनिमम टेंप्रेचर मंडे को 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो नॉर्मल ने 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। हालांकि अगले कुछ दिनों में मिनिमम टेंप्रेचर नॉर्मल से नीचे गिरने की संभावना जताई जा रही है।

मैदानों में धुंध, पहाड़ में पाला

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मैदानी भागों में घना कोहरा छाने और पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में टेंप्रेचर नॉर्मल से 5 डिग्री नीचे तक बने रहने की संभावना है। दिन के टेंप्रेचर में ज्यादा गिरावट आने की संभावना है। दून सहित राज्यभर में फिलहाल कहीं भी बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना है।