देहरादून (ब्यूरो)। थाना पटेलनगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उसके पास से 1105 पव्वे अवैध शराब के बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार चैकिंग के दौरान ब्रहमपुरी ट्यूबवेल के पास एक महिला उषा पत्नी महेन्द्र निवासी को 105 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दो अन्य महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, उनके पास से 500-500 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई। इन महिलाओं की पहचान तारावती पत्नी दयाराम निवासी ब्रहमपुरी और सुमन देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी ब्रहमपुरी के रूप में हुई।

हजारों की स्मैक बरामद
थाना सेलाकुई पुलिस ने 7.35 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रात में कई जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान नदीम नामक युवक को सेलाकुई क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो उसके पास से 7.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। नदीप पुत्र जहीद निवासी मोहल्ला नई बस्ती तिलहर जिला शाहजहांपुर यूपी का रहने वाला है। थाना सहसपुर पुलिस ने भी दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10.62 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपियों की पहचान फुरकान उर्फ मान्ना पुत्र जुबेर निवासी हसनपुर थाना सहसपुर और शाहबाज पुत्र शहीद निवासी रामपुर थाना सहसपुर देहरादून के रूप में हुई। शाहबाज के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

स्कूटी पर शराब तस्करी
थाना डोईवाला पुलिस ने एक व्यक्ति को स्कूटी पर 56 पव्वे देशी शराब ले जाते गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के सौंग नदी पुल के पास, केशवपुरी बस्ती, डोईवाला से आरोपी अर्जुन सिंह राणा को स्कूटी गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली डोईवाला में मुकदमा दर्ज किया गया।