DEHRADUN: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स व स्किल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 24 महिलाओं को सुपर वुमेन अवार्ड से नवाजा गया। ये महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने के साथ एक मां की भूमिका भी बखूबी निभा रही हैं।

महिलाओं को मिला सम्मान

कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा व सचिव तपन कौशिक ने राष्ट्रगान के साथ की। इसके बाद चीफ गेस्ट क्लब की वरिष्ठ सदस्य डॉ। कमल नवानी ने महिलाओं को सम्मानित किया। सम्मानित की गई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और रोटरी क्लब का धन्यवाद किया। रोटरी के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने क्लब द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मेधावी भाटिया ने किया। इस अवसर पर सचिव तपन कौशिक, रसिक भाटिया, पुनीत टंडन, डॉ। जेपी नवानी, राजीव ठाकुर, स्किल्ड स्कूल से मिताली अग्रवाल, पंकज मौजूद आदि मौजूद रहे।

इन्हें किया सम्मानित

कलांगवली सूर्यानारायणन, वरिष्ठ कानूनी सलाहकार

निधि गुप्ता, लेखक व उद्यमी

मानसी रस्तोगी, मुख्य समन्वयक क्षमता विकास फिक्की फ्लो

डॉ। खुशबू पंत, फिजियोथेरेपिस्ट एवं उद्यमी

प्रिया चोपड़ा, प्रबंधक एचडीएफसी बैंक

दीपिका शुक्ला, संस्थापक प्रीस्कूलर प्लेटाइम

किरण टोडरिया, प्रबंध निदेशक इंडो गंगा होलिडे

रश्मि वहुले, प्रशासनिक प्रमुख रोजमाउंट इंस्टीट्यूट

ज्योति दरबारी, लेखक व शिक्षाविद्

ज्योत्सना नगरकोटी, फिटनेस सलाहकार

रश्मि अग्रवाल, उद्यमी

तृप्ति बहल, कलाकार

लुबना खनम, उद्यमी

निवेदिता बग्गा, शिक्षिका

पलक रावत, उद्यमी

दिव्या अग्रवाल, संस्थापक वुडशॉप

सुगंधा शर्मा, शिक्षाविद्

तुनजा गांधी, उद्यमी

विनीता गेरा, प्रधानाचार्य कोर इंटरनेशनल स्कूल

अमृत बरेट, शिक्षाविद्

रुचि सुराना, उद्यमी