DEHRADUN: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने हथियारी आया दून के प्रेमनगर का युवक शनिवार की शाम यमुना में बहकर लापता हो गया। हथियारी-जुड्डो के बीच में यमुना में डूबे युवक की तलाश को एसडीआरएफ व जल पुलिस की मदद से रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन यमुना का बहाव काफी तेज होने की वजह से डूबे युवक का पता नहीं चल सका।

पिकनिक मनाने आए थे

थाना प्रेमनगर क्षेत्र के कोल्हूपानी नंदा की चौकी निवासी आशीष रावत पुत्र वीरेंद्र रावत शनिवार को अपने तीन दोस्तों आशीष सती पुत्र बाली प्रसाद सती निवासी भाऊवाला सेलाकुई, अजय गुसाईं पुत्र दरवान सिंह निवासी ठाकुरपुर प्रेमनगर, नवीन सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी बाबूगढ़ विकासनगर के साथ हथियारी में पिकनिक मनाने आया था। हथियारी व जुड्डो के बीच सभी यमुना में नहाने उतरे, युवकों को यमुना की गहराई व तेज बहाव का अंदाजा नहीं लग पाया। बहाव तेज होने के कारण हथियारी से ऊपर जुड्डो की तरफ यमुना में नहाते समय आशीष रावत बह गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के चलते सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलने पर कोतवाल राजीव रौथाण, एसडीआरएफ और जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने आशीष के दोस्तों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक रौथाण के अनुसार एसडीआरएफ व जल पुलिस की मदद से यमुना नदी में लापता आशीष रावत की तलाश के लिए रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन आशीष का सुराग नहीं लग पाया। रविवार को भी युवक की तलाश में सर्च अभियान जारी रहेगा।