dehradun@inext.co.in
DEHRADUN :
प्रेमनगर इलाके में स्टूडेंट्स को कीड़ा जड़ी (यारसागुंबा) बेचने के आरोप में पुलिस ने चमोली के एक युवक को अरेस्ट किया है। आरोपी से बरामद कीड़ा जड़ी की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एनर्जी ड्रिंक के लिए कीड़ा जड़ी का सेवन
प्रेमनगर पुलिस को शिकायत मिली थी कि इलाके में कुछ स्टूडेंट्स द्वारा एनर्जी ड्रिंक के रूप में कीड़ा जड़ी का सेवन किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर सिस्टम एक्टिव कर कीड़ा जड़ी बेचने वालों पर शिकंजा कसा। प्रेमनगर एसओ नरेंद्र सिंह गहलवात ने बताया कि वेडनसडे को पुलिस झाझरा स्थित आडवाणी पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक एयर फोर्स कॉलोनी की तरफ से आता दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम उदय प्रताप सिंह मूल निवासी कुलीग चमोली, हाल निवासी कैलाश बिहार, रायपुर बताया। तलाशी लेने पर युवक से 406 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद हुई। युवक से कीड़ा जड़ी का लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखा नहीं पाया। उसने बताया कि वह चमोली, पिथौरागढ़ आदि इलाकों से कीड़ा जड़ी की तस्करी कर दून में स्टूडेंट्स को बेचता है। पुलिस ने वन विभाग से भी कीड़ा जड़ी की पहचान कराई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। थर्सडे को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।