उत्तरकाशी (पीटीआई)। उत्तरकाशी बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या एक और शव मिलने से 26 हो गई, जिसके बाद तलाशी एवं बचाव अभियान पूरा हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को कुल मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी दी। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री मंदिर के रास्ते में रिखावु खड्ड के पास गहरी खाई में गिर गई थी।

सीएम करेंगे घटनास्थल का दौरा
बस में ड्राइवर और हेल्पर के अलावा 28 यात्री सवार थे। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि देर रात एक और शव मिलने से चार घायलों का इलाज चल रहा है जबकि मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। उत्तरकाशी में अधिकारियों ने कहा कि रात में शवों को बाहर निकालना और जीवित बचे लोगों की तलाश करना पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों के लिए एक चुनौती थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के उनके समकक्ष पुष्कर सिंह धामी जल्द ही दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।

National News inextlive from India News Desk