सर्दियों में होगी तीर्थयात्रा

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा करने के इच्छुक लोगों को सर्दियों में यात्रा करने की सौगात दी है. प्रदेश सरकार की नई व्यवस्था से चारधाम की यात्रा में जोशीमठ, उखीमठ, मुखबा और खरसाली तक यात्रा शामिल हो पाएगी. इसके साथ ही सरकार ने टूरिज्म डिपार्टमेंट टीम से शीतकालीन चारधाम यात्रा की प्रचार की संभावनाएं तलाशने को कहा है. इस बारे में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर सर्दियों में यात्रा शुरू हो जाती है तो प्रदेश के लिए यह एक नई शुरूआत होगी. इसकी साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.

तीर्थपुरोहितों के साथ फैसला

राज्य सरकार ने यह फैसला पंडितों एवं तीर्थपुरोहितों से बाकायदा परामर्श लेने के बाद किया है. सरकार ने तीर्थपुरोहितों से पूछा था कि क्या विधान एवं शास्त्रों के अनुसार चारधाम की यात्रा में इन जगहों को शामिल करना ठीक है. इसके जवाब में तीर्थपुरोहितों के समूह ने कहा कि यह पूरी तरह से शास्त्र सम्मत है ऐसा करने से कोई मान्यता नही भंग होगी.

खिल गए व्यापारियों के चेहरे

सरकार के इस कदम से उत्तराखंड के व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी जा सकती है. गौरतलब है कि टूरिज्म के सहारे जीने वाले व्यापारियों को गर्मियों में यात्रा खत्म होने के बाद छह महीने तक इंतजार करना पड़ता था. इसके साथ ही राज्य की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी इस कदम से फायदा होगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk