-थर्सडे को भूमि पूजन के साथ उत्तरायणी मेला की तैयारी शुरू

-12 जनवरी को निकाली जाएगी रंगयात्रा को एडीजी दिखाएंगे हरी झंडी

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

उत्तरायणी जन कल्याण समिति की तरफ से बरेली क्लब में लगने वाले उत्तरायणी मेला का थर्सडे को विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। पं। रमेश जोशी एवं पंडित सुरेश पाण्डे के नेतृत्व में भूमि पूजन किया गया। इसके बाद मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई। तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला 12 जनवरी से शुरू होगा।

उत्तराखंड से आ रहे कलाकार

उत्तरायणी मेला समिति के महामंत्री भुवन चन्द्र पाण्डे ने कहा कि इस बार रजत जयंती उत्तरायणी मेला पिछले वर्षो की अपेक्षा और भव्य होगा। मेले की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इसके लिए स्टॉल्स आदि की बुकिंग भी हो चुकी है। सांस्कृतिक कलाकारों की टीमों ने भी रिहर्सल शुरू कर दिया, साथ ही उत्तराखंड से भी कलाकार आ रहे हैं। नौ दिन बाद बरेली क्लब मिनी उत्तराखंड में तब्दील नजर आएगा।

12 जनवरी को रंगयात्रा

कोतवाली के सामने अम्बेडकर पार्क से मेला के पहले निकाली जाने वाली रंगयात्रा 12 जनवरी को सुबह 10 से निकाली जाएगी। रंग यात्रा को एडीजी प्रेमप्रकाश हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहां से शुरू होकर चौकी चौराहा होते हुए बरेली क्लब पहुंचेगी। मेले का इनॉग्रेशन कमिश्नर रणवीर प्रसाद दोपहर 1 बजे करेंगे। भूमि पूजन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पंत, गिरीश पाण्डे, डीडी बेलवाल, अमित पंत, अनूप पाण्डे, कमला पाण्डे, मनोज पाण्डे, मुकुल भट्ट, एनडी पाण्डे और मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।