JAMSHEDPUR : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, जमशेदपुर यूटिलिटिज एंड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (जुस्को) में जूनियर इंजीनियर व जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट/ प्रशिक्षु के पद पर बहाली निकली है। योग्य उम्मीदवार अपनी इंजीनिय¨रग या डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिखाकर जुस्को के एचआर/आइआर विभाग से 22 नवंबर तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस बहाली में कर्मचारियों के बच्चों के अलावे सामान्य नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल में तीन वर्षो का डिप्लोमा या इसी विषय में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट कोर्स किया है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

60 प्रतिशत अंक जरूरी

उम्मीदवारों का जन्म एक नवंबर 1989 के बाद हो और वह 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को छूट मिलेगी। उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसमें उन्हें मैट्रिक स्तर की गणित, सामान्य ज्ञान व इलेक्ट्रिकल विषय से संबधित सवाल पूछे जाएंगे। सफल होने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार और इसके बाद मेडिकल टेस्ट भी होगा। इसमें जो उम्मीदवार पास होंगे उन्हें 12 माह के प्रशिक्षण के बाद इंजीनियर ग्रेड को जेएस-2 और टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड वाले उम्मीदवारों को जेएस-4 ग्रेड में बहाल किए जाएंगे। यदि किसी इंजीनियर को तीन या इससे ज्यादा वर्ष का अनुभव है तो उसे सीधे जेएस-2 में बहाल किए जाएंगे। उम्मीदवारों को कंपनी नियमों के तहत वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

82 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

टाटा स्टील के एकाउंट्स एंड फायनांस ईएंडपी एंड कॉरपोरेट ऑडिट जेडीसी द्वारा गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 82 कर्मचारियों ने रक्तदान कर मानव जीवन को बचाने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर विभागीय चीफ संदीप भट्टाचार्यजी, जेडीसी चेयरमैन अजय ठाकुर, कमेटी मेंबर सत्य ्रपकाश, उमेश कुमार, संजय कुमार डी बास्के, आरके दास, एनके गुप्ता, आकांक्षा सिंह, काली शंकर व मनोहर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।