इंटर का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद सिटी के सभी कॉलेजेज में यूजी कोर्सेज में एडमिशन लगभग खत्म हो चुका है। कॉलेज एडमिनिस्टे्रशन को उम्मीद थी कि उनके यहां यूजी लेवल के टे्रडिशनल कोर्सेज की ही तरह वोकेशनल कोर्सेज में भी स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अभी तक के स्टेटस से यही लग रहा है कि सिटी के यूथ डिग्री कॉलेजेज में वोकेशनल कोर्स करने के मूड में नहीं हैं।

कहीं 20 परसेंट, कहीं एक भी नहीं
सिटी के कॉलेजेज में वोकेशनल कोर्सेज के प्रति स्टूडेंट्स के कम हो रहे इंटरेस्ट को इसी से समझा जा सकता है कि लिमिटेड सीट्स होने के बावजूद 50 परसेंट सीट्स पर भी एडमिशन नहीं हो पाया है। कुछ कॉलेजेज में 20-30 परसेंट एडमिशन हुए हैं लेकिन एक कॉलेज ऐसा भी है जहां एक भी एडमिशन नहीं हो पाया है।

तो बंद करना पड़ेगा कोर्स
वोकेशनल कोर्स के इस हाल को देखते हुए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन कुछ कोर्सेज को बंद करने की भी सोच सकता है। ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शकुन्तला पाठक कहती हैं कि अवेयरनेस की कमी की वजह से स्टूडेंट्स वोकेशनल कोर्स के इंपोर्टेंस को समझ नहीं पाए हैं। उनका कहना है कि यही हाल रहा तो वे कोर्स बंद कर देंगी।