हरियाणा के जींद में किया दावा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को जींद में एक कॉलेज की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि वे जमीन विवाद में फंसे हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और राहुल गांधी के जीजा को छह महीने के भीतर जेल पहुंचा देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय कांग्रेस शासनकाल में हुए हजारों करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश भी कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि जनता के हक का पैसा खाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को दण्डित कर उनसे पैसा निकलवाया जाएगा और उसे विकास कार्य में लगाया जाएगा। खट्टर जींद जिले के उचाना विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव अलेवा में लगभग 12 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले राजकीय महिला महाविद्यालय की आधाशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

Vadra and Khattar

ढींगरा आयोग की रिर्पोट आते ही होगी कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच कर रहा ढींगरा आयोग छह महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा और रिपोर्ट के आते ही रॉबर्ट वाड्रा और उनकी तरह दोषी दूसरे लोगों को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया जायेगा। उन्होंने राज्य में पिछली सरकार के हरियाणा नंबर1 के प्रचार को भी निशाना बनाया और व्यंग करते हुए कहा कि नंबर वन राज्य का विकास कितना अनोखा था कि एक जिले की प्रति व्यक्ति आय आय 4.40 लाख रुपए और दुसरे उसी से सटे जिले की प्रतिव्यक्ति आय 40 हजार रुपए। उन्होंने पूछा कि विकास तो बराबरी के आधार पर जांचा जाता है तो इतना अंतर कैसे। मुख्यमंत्री ने ये भी दावा किया कि बीते समय में उनके शासनकाल में काफी चीजें पटरी पर आ गयी हैं और बाकी जल्दी ही ठीक कर दी जायेंगी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk