प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतर मंच
Doodle4Google एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक सही मंच है. इसके जरिये एक छुपी प्रतिभा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन होता है. Doodle4Google प्रतियोगिता, 2009 में शुरू की गई. जिसमें हर वर्ष देश में बाल दिवस मनाने के लिए गूगल डूडल डिजाइन करने के लिए बच्चों को आमंत्रित किया जाता है. इस वर्ष की प्रतियोगिता के लिए विषय था मैं भारत में एक जगह यात्रा करना चाहता हूं. इस प्रतियोगिता में 50 शहरों के 1700 से अधिक स्कूलों के 1 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया. जिसमें अंतिम 12 डूडल चुने गए और उन्हें ऑनलाइन वोटिंग के लिए रखा गया था. जिसमें पूणे के आर्मी स्कूल की वैदेही रेड्डी विनर चुनी गई. वैदेही ने असम को प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से समृद्ध बताया है.

फाइनलिस्ट को लैपटाप व सर्टीफिकेट
Doodle4Google प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में जो भी विनर होता है उसके चित्र को 14 नवंबर को गूगल के होमपेज पर लगाया जाता है. इस बार वैदेही रेड्डी का असम को "असम प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्वर्ग" उत्प्रेरक गूगल होमपेज पर लगाया गया है. इसके साथ्ा ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जो फाइनलिस्ट हैं उनको गूगल इंडिया की ओर से एक सर्टीफिकेट एक लैपटाप और क्रोम बुक दी जाएगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk