कानपुर। Vaishakh Purnima 2020: प्रत्‍येक माह शुक्‍ल पक्ष की पंद्रहवीं तिथि को पूर्णिमा होती है। धार्मिक कार्यों के लिए इस तिथि को अत्‍यंत शुभ व फलदायी माना गया है। वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि का अपना अलग ही महत्‍व है। इसे सत्‍य विनायक पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। भगवान बुद्ध की जयंती होने के कारण इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन पूजन व दान का विशेष महत्‍व है। इस वर्ष वैशाख पूर्णिमा 7 मई को है।

वैशाख पूर्णिमा 2020 मुहूूर्त

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - मई 06, 2020 को शाम 07 बजकर 44 मिनट
पूर्णिमा तिथि समाप्त - मई 07, 2020 को शाम 04 बजकर 14 मिनट

वैशाख पूर्णिमा व्रत और पूजन विधि

–पूर्णिमा के दिन सुबह स्‍नान आदि के बाद भगवान विष्णु का ध्‍यान कर उनकी पूजा करनी चाहिए।
–यह मान्‍यता है कि इस दिन दान करने से गौ दान करने के समान पुण्य मिलता है।
-इसलिए पूजन के बाद पानी से भरा हुआ घड़ा और पकवान आदि का दान करना चाहिए।
–ब्राह्मण को भोजन कराने के बाद ही खुद अन्न ग्रहण करना चाहिए।
–मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन शक्कर और तिल दान करने से पाप नष्ट होते हैं।
–पुराणों के मुताबिक वैशाख के महीने में पूजा-उपासना का अत्‍यधिक महत्‍व है।