कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Valentines Day 2022 : लव फेस्टिवल कहा जाने वाला वैलेंटाइन डे यूं तो मुख्य रूप से 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन इसकी शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से हो जाती है। इसे वैलेंटाइन वीक कहा जाता है। वैलेंटाइन डे वीक में हर दिन का अपना अलग-अलग महत्व है। लव फेस्टिवल कहा जाने वाला यह वैलेंटाइन वीक लोगों को अपने पार्टनर की तारीफ करने, साथ में टाइम स्पेंड करने, उससे वादे करने, उसे करीब से जानने, उसके साथ अपने रिलेशन को मजबूत करने, अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने का एक गोल्डन चांस देता है।

वैलेंटाइन वीक में मनाए जाते हैं ये डेज
वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और फाइनली 14 फरवरी वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे प्‍यार के इजहार के लिए स्‍पेशल माना जाता है।

वैलेंटाइन डे वीक 2022 पूरी लिस्ट
7 फरवरी (सोमवार) - रोज डे
8 फरवरी (मंगलवार) - प्रपोज डे
9 फरवरी (बुधवार) - चॉकलेट डे
10 फरवरी (गुरुवार) - टेडी डे
11 फरवरी (शुक्रवार) - प्रॉमिस डे
12 फरवरी (शनिवार) - हग डे
13 फरवरी (रविवार) - किस डे
14 फरवरी (सोमवार) - वैलेंटाइन डे