कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Valentine's Week 2021: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे जाता है। वैलेंटाइन डे अब एक स्पेशल ऑकेजन की तरह ट्रीट किया जाता है। एक सप्ताह पहले से वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है। इसमें पहला दिन रोज डे, दूसरा प्रपोज डे, तीसरा चाॅकलेट डे, चाैथा टेडी डे, पांचवां प्राॅमिस डे, छठा हग डे और सातवां दिन किस डे के रूप में मनाया जाता है। इसके बाद सबसे आखिरी में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट होता है। इसका हर दिन कपल्स के लिए स्पेशल होता है।

रोज डे

7 फरवरी को रोज डे पर पार्टनर को लव टोकन के रूप में एक रेड रोज दिया जाता है। गुलाब अलग-अलग रंगों के होते हैं। लाल गुलाब प्यार और रोमांस और पीला दोस्ती और सफेद गुलाब शादी की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है।

प्रपोज डे

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे पर अपने पार्टनर से प्यार कबूल करने का दिन होता है। यह दिन इसलिए भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस दिन उस व्यक्ति के सामने अपनी फीलिंग्स बयां की जा सकती हैं जिसके लिए दिल में प्यार होता है।

चॉकलेट डे

चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है। अपने रिश्ते की मिठास को बरकरार रखने के लिए इस खास दिन पर पार्टनर काे चाॅकलेट दी जा सकती है। मार्केट में चाॅकलेट डे के हिसाब से बहुत सारी डिजाइनर चाॅकलेट उपलब्ध हैं।

टेडी डे

टेडीज सबसे प्यारे और साॅफ्ट खिलौनों में आता है। खासकर लड़कियों को यह खूब पसंद होता है। टेडी गिफ्ट करते ही पार्टनर के चेहरे पर जो खुशी छलक आती है, उसकी तुलना किसी और चीज से कभी नहीं की जा सकती है।

प्राॅमिस डे

प्रॉमिस डे वैलेंटाइन डे के पांचवें दिन यानी कि 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर से प्रॉमिस करने का खास दिन होता है। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर कपल प्राॅमिस डे पर एक दूसरे से कुछ वादे करता है।

हग डे

हग डे 12 फरवरी को मनाया जाता है। आज की व्यस्त जिंदगी में ऐसे दिन की खास जरूरत होती है। इस दिन का मतलब है कि आप अपने अजीज से, अपने प्यार से गले मिलकर उसके दिल का हाल पूछें और उसे अच्छा फील कराएं।

किस डे

वैलेंटाइन से एक दिन पहले किस डे मनाया जाता है। किस डे को सारी शिकायतों को दूर करने के लिए एक बेस्ट तरीका माना जाता है। एक किस से सारे गम और सारी शिकायतें दूर कर प्यार का अहसास कराया जा सकता है।

वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन वीक का सबसे आखिरी दिन14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे। कपल्स को इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन पार्टनर संग टाइम स्पेंड करने के साथ ही उसके मनपसंद गिफ्ट आदि दिए जा सकते हैं। मूवी या फिर पार्टी प्लान करके भी इस दिन को स्पेशल और मेमोरेबल बनाया जा सकता है।

Happy Rose Day 2021: राशि अनुसार गुलाब और गिफ्ट देने से होगी प्यार की बरसात, जानें आपके पार्टनर के लिए किस रंग का फूल है परफेक्ट

Relationship News inextlive from relationship News Desk