- एक सप्ताह के लिए वैली ऑफ फ्लॉवर्स गई थी वन कर्मियों की टीम, मौसम बिगड़ने पर 5 दिन में लौटी

JOSHIMATH: व‌र्ल्ड हेरिटेज वैली ऑफ फ्लॉवर्स में रेकी के लिए गया वन कर्मियों की आठ-सदस्यीय टीम वापस लौट आई है। टीम को घाटी में एक सप्ताह तक रुकना था, लेकिन खराब मौसम के चलते पांच दिन में ही लौटना पड़ा। इस दौरान टीम ने घाटी में हिमालयन थार का झुंड भी देखा और वन्यजीव तस्करों पर नजर रखने के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरे का बैटरी भी बदली।

7 फीट बर्फ है जमा

वन क्षेत्राधिकरी वैली ऑफ फ्लॉवर्स रेंज बृजमोहन भारती ने बताया कि वन कर्मियों की टीम घाटी में द्वारीपुल तक गई। वहां जगह-जगह हिमखंड पैदल रास्ते को रोके हुए हैं। बताया कि घाटी में अभी सात फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है और छह से अधिक स्थानों पर 40 से 50 फीट ऊंचे ग्लेशियर बने हुए हैं। आगामी एक जून को वैली को टूरिस्ट्स के लिए खोला जाना है। इसके लिए अप्रैल से यहां पैदल रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया जाएगा।