- बर्फ और हिमखंडों को काटकर तैयार किया जा चुका है चार किमी पैदल मार्ग

JOSHIMATH: व‌र्ल्डफेम वैली ऑफ फ्लावर्स इस बार एक जून को टूरिस्ट्स के लिए खोल दी जाएगी। वन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना संक्रमण के चलते टूरिस्ट्स की आवाजाही को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

देरी से शुरू हुई तैयारियां

वैली को खोलने की तैयारियां अप्रैल से ही शुरू हो जाती हैं। लेकिन, इस साल लॉकडाउन के चलते तैयारियां देर से शुरू हुई। हालांकि, वैली हमेशा की तरह तय डेट 1 जून से 31 अक्टूबर तक खुली रहेगी। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ किशन चंद्र ने बताया कि वैली के लिए बर्फ और हिमखंडों को काटकर चार किमी पैदल मार्ग तैयार किया जा चुका है। क्षतिग्रस्त पुल भी दुरुस्त कर लिए गए हैं। हालांकि, वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते इस बार यहां टूरिस्ट्स के बहुत कम आने की संभावना है। इसके बावजूद सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।