- जगन्नाथ यात्रा के रथ के नीचे कुचल कर युवक की हुई थी मौत

- लालजी टंडन ने किया नौकरी देने का वादा, पीडि़त को अब भी नौकरी का इंतजार

LUCKNOW: तीन जुलाई ख्000 की याद करते ही चौपटिया निवासी मनोज गुप्ता की आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है। उस दिन रथयात्रा निकाली जा रही थी। पुरी की तरह ही यहां रथयात्रा खींची जा रही थी। तभी खेत गली के सामने रथ पहुंचते ही एक हादसा हो गया। मनोज का भाई अनिल उर्फ मिंटू रथ के पहिये के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद से चौपटिया से रथयात्रा का निकाला जाना ही बंद हो गया। तत्कालीन आवास एवं नगर विकास मंत्री लालजी टंडन ने अनिल के छोटे भाई मनोज को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया था लेकिन क्ब् साल के वनवास के बाद भी वह वायदा पूरा नहीं किया जा सका। कुछ महीनों के लिए उसे डेलीवेजेज पर एक ठेकेदार के साथ लगाया गया। दिहाड़ी भ्भ् रुपए मिलती थी। यह रकम कन्वेंस पर ही खर्च हो जाती थी लिहाजा वह ज्यादा दिनों तक वहां टिक न सका और आज तक सरकारी नौकरी की तलाश में वह भटक रहा है।