VARANASI: वाराणसी से जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन संख्या 12237/38 का फ‌र्स्ट क्लास एसी कोच को रेलवे ने कुछ इस तरह से बनाया है कि आर्ट गैलेरी की तरह दिखने लगा है। बुधवार को जिन पैसेंजर्स ने पहली बार ट्रेन के एसी फ‌र्स्ट क्लास के कोच में एंट्री किया तो एक बारगी भौचक रह गए। जब पता चला तो सभी ने इसकी सराहना की। ट्रेन को सुविधाओें के साथ-साथ आकर्षक बनाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से किये जा रहे प्रयास यात्रियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया। उत्तर रेलवे के वाराणसी कैण्ट स्टेशन से चलने वाली जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन संख्या 12237/38 का फ‌र्स्ट एसी कोच को भी आर्ट गैलरी बना दिया गया। यात्रियों के लिए यह नया अनुभव रहा।

पांच से छह लाख की लागत

रेलवे के ऑफिसर्स की मानें तो एसी फ‌र्स्ट क्लास के पूरे कोच (वॉशरुम) गेट वगैरह की सजावट में लगभग पांच से छह लाख का खर्च आया है। यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य कोच को भी इसी तरह डेकोरेट किया जाएगा। वहीं इंडियन एयरलाइंस की तरह बेगमपुरा एक्सप्रेस के एसी फ‌र्स्ट क्लास के कोच में महाराजा की पोस्टर लगी है जो यात्रियों के स्वागत का मैसेज दे रहा है।

अन्य ट्रेंस के एसी फ‌र्स्ट व अन्य एसी कोच को इसी तर्ज पर सजाया जायेगा। जिससे पैसेंजर्स को सुविधा हो।

रवि प्रकाश चतुर्वेदी, एडीआरएम