ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बाबतपुर पर हज से लौट रहे अपनों को लेने के लिए लोगों का गुरुवार को हुजूम उमड़ पड़ा। हाजियों के फैमिली मेंबर्स की भीड़ को संभालने में पुलिस लगे सीआईएसएफ के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एयरपोर्ट कैंपस में बैरिकेड कर कॉरिडोर बनाना पड़ा। इसके बावजूद काफी लोग बैरिकेड लांघकर अंदर तक घुस गए। टर्मिनल के अंदर भी भारी भीड़ पहुंचने के कारण टर्मिनल इंट्री टिकट भी बंद करना पड़ा। भीड़ के कारण दो बच्चियां भी अपनों से बिछड़ गईं। बच्चों को सीआईएसएफ कमाण्डेन्ट सुब्रत झा अपने साथ में ले आये और उन्हें परिजनों से मिलवाया। पिछले तीन दिनों से काबा गए लोगों की इंडियन एयरलाइंस के विमानों से वापसी हो रही है। एक विमान से करीब डेढ़ सौ लोग पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें लेने के लिए हजारों लोग एयरपोर्ट पर पहुंच जा रहे हैं। गुरुवार को लेने वालों की भीड़ देख अधिकारियों की सांस फूलने लगी। इसके तहत टमिर्नल के बाहर बैरिकेड से एक कारिडोर बना दिया गया। ताकि टर्मिनल से निकलने वाले हाजियों को बाहर खड़े लोग आसानी से देख सकें। कारिडोर के एक तरफ पुलिस के जवान और अधिकारियों ने मोर्चा संभाला तो दूसरी तऱफ सीआईएसएफ के जवानों को लगाया गया। जब तक सभी हाजी अपनों से मिलकर उनके साथ चले नहीं गए एयरपोर्ट पर मारामारी की स्थिति रही। भीड़ छंटने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।